Siddharthnagar Meeting Border Awareness Forum Supports Government and Army Decisions सरकार और सेना के निर्णय के साथ रहेगा मंच, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSiddharthnagar Meeting Border Awareness Forum Supports Government and Army Decisions

सरकार और सेना के निर्णय के साथ रहेगा मंच

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में बुद्ध पूर्णिमा पर सीमा जागरण मंच की बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि वे सरकार और सेना के निर्णयों के साथ खड़े रहेंगे। अगली बैठक 15 जून को होगी। नई जिम्मेदारियों की घोषणा में विभिन्न पदों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 13 May 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
सरकार और सेना के निर्णय के साथ रहेगा मंच

सिद्धार्थनगर। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को सीमा जागरण मंच सिद्धार्थनगर की जिला योजना बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यालय पर हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सरकार और सेना का जो भी निर्णय होगा उसमें सीमा जागरण मंच उसके साथ खड़ा रहेगा। साथ ही अगली बैठक 15 जून को तय हुई। बैठक में नवीन दायित्व की भी घोषणा हुई। इसमें विपिन को जिला गोष्टी प्रमुख, आदर्श को संयोजक खंड बर्डपुर,आकाश को विश्वविद्यालय नेपाल सीमा संपर्क प्रमुख, सत्यम को युवा प्रमुख मेडिकल कॉलेज, कुशल को खंड युवा प्रमुख बर्डपुर, अरविंद को शक्ति केंद्र प्रमुख परसा,नीरज को सह संयोजक खंड बर्डपुर, राधेश्याम को शक्ति केंद्र प्रमुख बनाया गया।

बैठक में संघ के गोरक्ष प्रांत के सह प्रांत प्रचारक सुरजीत, सीमा जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सत्यदेव, प्रांत अध्यक्ष राम सिंह, श्याम बिहारी जयसवाल, नवीन, अभिषेक मिश्र, अर्जुन चौधरी, उत्सव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।