Intense Heatwave Grips Hathras Maximum Temperature Hits 38 C सुबह गर्मी से राहत, पूरे दिन आसमान से बरसती आग से आफत।, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsIntense Heatwave Grips Hathras Maximum Temperature Hits 38 C

सुबह गर्मी से राहत, पूरे दिन आसमान से बरसती आग से आफत।

Hathras News - फोटो:30-शहर के आगरा रोड स्थित नवीपुर में सोमवार की दोपहर को धूप से बचने के लिए छाता लेकर जाती महिला।सुबह गर्मी से राहत, पूरे दिन आसमान से बरसती आग से

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 13 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
सुबह गर्मी से राहत, पूरे दिन आसमान से बरसती आग से आफत।

फोटो:30-शहर के आगरा रोड स्थित नवीपुर में सोमवार की दोपहर को धूप से बचने के लिए छाता लेकर जाती महिला। फोटो:31-शहर के बैनीगंज बाजार में सोमवार की दोपहर को धूप से बचने के लिए दुपट्टे से सिर पर डालकर जाती युवतीं। फोटो:32-शहर के बैनीगंज बाजार में सोमवार की दोपहर को पसरा सन्नाटा। सुबह गर्मी से राहत, पूरे दिन आसमान से बरसती आग से आफत। सोमवार की सुबह आसमान में छाए रहे बादल, हवाएं चलने से मिली गर्मी से राहत। दोपहर से शाम तक सूरज की तपिश और गर्म हवाओं थपेड़ों ने किया जीना मुहाल। अधिकतम तापामन 38 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

हाथरस। मई का महीना आगे बढ़ने के साथ ही गर्मी के तेवर और ज्यादा प्रचंड होते जा रहे हैं। सूरज की तपिश और लू के थपेड़ों की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को भी सुबह आसमान में हल्के बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलीं। दोपहर से शाम तक आसमान से बरसी आग के चलते लोगों को गर्मी के सितम का सामना करना पड़ रहा। दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को भी सुबह आसमान में हल्के बादल छाए रहे और तेज हवाएं चली। इससे तापमान में गिरावट रही। मौसम में आए बदलाव ने लोगों को गर्मी से काफी राहत दी। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे धूप के तेवर काफी ज्यादा तल्ख होते गए। दोपहर में धूप का तपिश काफी तेज रही। आसमान से बरसती आग और गर्म लू के थपेड़ों ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया। प्रचंड गर्मी के चलते आम आदमी से लेकर पशु-पक्षियों का हाल बेहाल रहा। तन झुलसाऊ तपिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। दोपहर में चुभन भरी धूप की वजह से लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहर में कूलर और पंखा भी लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं दे सकें। धूप के चलते दिन में लोग घर से बाहर निकलने में बचते नजर आए। जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का लोग ही सड़कों पर आते-जाते नजर आए। जरूरी काम होने पर जो लोग घर से बाहर निकले व धूप से बचाव के संसाधन के साथ निकलें। युवा सिर पर गमछा और आंखों पर चश्मा लगाकर जाते हुए दिखे तो महिलाएं और युवतियां दुपट्टे और छाता से अपना बचाव करते दिखी। गर्मी में सूखते कंठ को तर करने के लिए पल-पल पर लोग पानी और जूस पीते रहे, जिससे की उन्हें गर्मी से राहत मिल सकें, लेकिन इसके बाद भी लोगों को कोई राहत नहीं मिली। मौसम जानकारों के मुताबितक आने वाले दिनों में हीटवेव का और ज्यादा कहर देखने को मिलेगा और लोगों को आने वाले दिनों में और प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ेगा। -----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।