Devotees Celebrate Buddha Purnima with Sacred Bath and Offerings at KuaKheda Sangam कुआंखेड़ा संगम पर स्नान कर धर्मलाभ कमाया, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDevotees Celebrate Buddha Purnima with Sacred Bath and Offerings at KuaKheda Sangam

कुआंखेड़ा संगम पर स्नान कर धर्मलाभ कमाया

Saharanpur News - नानौता में बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने कुआखेड़ा संगम में स्नान कर पुण्य प्राप्त किया। पुरोहितों से हवन यज्ञ कराया गया और गरीबों को भोजन एवं कपड़े का दान दिया गया। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 13 May 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
कुआंखेड़ा संगम पर स्नान कर धर्मलाभ कमाया

नानौता। बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने कुआखेड़ा स्थित संगम में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने संगम किनारे पुरोहितों से हवन यज्ञ कराया। गरीबों को भोजन और कपड़े का दान भी किया गया। सोमवार को श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य भी दिया। वहीं कुछ लोगो ने पुरोहितों से पूजा अर्चना कराते हुए परिवार की मंगल कामना की। स्नान के दौरान जहां बुजुर्गों ने श्रद्धाभाव के साथ स्नान किया तो युवाओं ने स्नान के दौरान जमकर अठखेलियां की। वहीं श्रद्धालुओं दिल्ली यमुनोत्री हाईवे से संगम की कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की।

इस दौरान प्रमोद राणा, बिजेंद्र पुंडीर, नरेंद्र शर्मा, चंद्रकांत पंडित, ऊषा देवी, संजय राणा, नितेश चौहान, बद्रीनाथ, अरविंद पुंडीर, सतेंद्र चौहान, विजय नोजल, राजीव नामदेव, कल्पना सैनी, राजकुमार सैनी आदि सहित काफी संख्या में श्रद्धालु रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।