सेक्टर-8 में पत्थर से वार कर युवक की हत्या
गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर के सेक्टर-आठ में 35 वर्षीय रवि कुमार का शव मिला। उसकी हत्या पत्थर से सिर पर वार करके की गई थी। रवि सोनीपत के पिनाना गांव का निवासी था और एक निजी कंपनी में काम करता था। पुलिस...

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। आईएमटी मानेसर के सेक्टर-आठ में सोमवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। युवक के सिर पर पत्थर से वारकर हत्या की गई है। युवक की पहचान मूल रूप से सोनीपत के पिनाना गांव निवासी 35 वर्षीय रवि कुमार के रूप में की गई पुलिस ने आईएमटी मानेसर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हत्या के कारण और आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। सोमवार सुबह पुलिस को आईएमटी मानेसर के सेक्टर-आठ में युवक की हत्या करने की सूचना मिली थी। सूचना पर आईएमटी मानेसर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शव की पहचान कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
युवक की पहचान मूल रूप से सोनीपत के पिनाना गांव निवासी 35 वर्षीय रवि कुमार के रूप में की गई। जांच में पता चला कि रवि आईएमटी मानेसर में निजी कंपनी में काम कर रहा था और अलियर गांव में किराये पर रहता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि रवि रविवार रात से लापता था। सोमवार सुबह रवि का शव सेक्टर-8 में झुग्गी के बाहर से बरामद किया गया। मौके पर पहुंची एफएसएल, सीन ऑफ क्राइम की टीम ने जांच के दौरान पाया कि किसी ने सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या की है। आईएमटी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।