PhonePe Faces UPI Payment Issues Nationwide as Server Experiences Downtime फोनपे के जरिए यूपीआई लेनदेन हुआ बाधित, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPhonePe Faces UPI Payment Issues Nationwide as Server Experiences Downtime

फोनपे के जरिए यूपीआई लेनदेन हुआ बाधित

- कंपनी ने कहा कि साइबर सुरक्षा के तहत उठाए गए कदमों के चलते

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
फोनपे के जरिए यूपीआई लेनदेन हुआ बाधित

देश भर में फोनपे के जरिए डिजिटल भुगतान करने में लोगों को सोमवार शाम अचानक से परेशानी का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में लोगों की तरफ से ऑनलाइन सोशल मीडिया पर शिकायतें की गई कि देश भर में यूपीआई पेमेंट से जुड़ा सर्वर डाउन हो गया है। इस बीच भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की तरफ से स्पष्ट किया गया कि हमारे सर्वर में कोई समस्या नहीं है। सिर्फ फोनपे का इस्तेमाल करने वाले लोगों को भुगतान करने में परेशानी हो रही है। बाकी सभी सिस्टम सही से काम कर रहा है। उधर, फोनपे के सह-संस्थापक राहुल चारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि बीते हफ्ते तनाव बढ़ने के मद्देनजर हमने साइबर सुरक्षा की दृष्टि से कुछ उपायों को बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से कुछ अभ्यास शुरू किया।

ऐसे में सोमवार शाम को हमारी सेवा का 100 फीसदी लेनदेन नए डेटा सेंटर के जरिए किया जा रहा था लेकिन दुर्भाग्य से व्यस्त समय में लेनदेन से जुड़े अधिक दबाव के कारण नेटवर्क की क्षमता में कमी देखने को मिली, जिस कारण से लेन-देन प्रभावित होने लगा। हमने कुछ समय के बाद अपनी अन्य साइटों पर अपने लेन-देन को फिर से संतुलित कर लिया। उसके बाद फोनपे के जरिए लेनदेन सामान्य हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।