Toll Plaza Chaos Funeral Vehicle Dispute Erupts on Prayagraj Highway टोल पर हंगामा,शव वाहन से टोल मांगने का आरोप , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsToll Plaza Chaos Funeral Vehicle Dispute Erupts on Prayagraj Highway

टोल पर हंगामा,शव वाहन से टोल मांगने का आरोप

Ayodhya News - भदरसा के पिपरी टोल प्लाजा पर शव वाहन से टोल वसूली को लेकर हंगामा हुआ। शव यात्रा के लोगों और टोल कर्मियों में बहस शुरू हो गई, जिससे आवागमन ठप्प हो गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने टोल वसूली को नाजायज बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 13 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
टोल पर हंगामा,शव वाहन से टोल मांगने का आरोप

भदरसा, संवाददाता। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के प्रयागराज हाईवे पर स्थित पिपरी टोल प्लाजा पर सोमवार को हंगामा हो गया। कर्मियों पर शव वाहन से टोल मांगने का आरोप है। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया है। बताया गया कि बीकापुर क्षेत्र से शव यात्रा लेकर आ रहे वाहनों से टोल वसूली को लेकर टोल प्लाजा कर्मियों व शव यात्रा में शामिल लोगों से तू तू-मैं मैं शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि काफी देर तक आवागमन ठप्प रहा। मौके पर पहुंचे नगर पंचायत बीकापुर अध्यक्ष राकेश पांडेय राना ने शव यात्रा से टोल वसूली को नाजायज करार दिया।

जिससे टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी आपे से बाहर हो गए और अभद्रता करने लगे। देखते-देखते मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि समझा-बुझाकर मामला शांत करवा दिया गया। पुलिस को किसी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।