Tragic Motorcycle Accident Claims Life of 55-Year-Old Woman in Lalganj भतीजे के शादी में बाइक से जा रही ब्रेकर पर गिरी महिला, मौत, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Motorcycle Accident Claims Life of 55-Year-Old Woman in Lalganj

भतीजे के शादी में बाइक से जा रही ब्रेकर पर गिरी महिला, मौत

Mirzapur News - लालगंज के नदिनी गांव में 55 वर्षीय सुशीला देवी अपने पुत्र के साथ बाइक से मायके जा रही थी। ब्रेकर पर बाइक असंतुलित होने से वह गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह भतीजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 12 May 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
भतीजे के शादी में बाइक से जा रही ब्रेकर पर गिरी महिला, मौत

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नदिनी गांव में अपने पुत्र के साथ बाइक से रविवार शाम बजे अपने मायके के जा रही 55वर्षीया सुशीला देवी पत्नी दूधनाथ ब्रेकर पर बाइक उछलने से गिर कर घायल हो गई l सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन घायल महिला को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लालगंज ले गए l जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई l विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के मगरदा कला निवासिनी सुशीला रविवार शाम को अपने पुत्र मुकेश के साथ मोटरसाइकिल से अपने मायके नदिनी जा रही थी l मायके से पांच सौ मीटर पहले ब्रेकर पर बाइक असंतुलित हो गई l जिससे महिला सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई l दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य लालगंज ले गए l जहां उपचार के दौरान 10 बजे रात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया l सुशीला देवी अपने मायके भतीजे के लड़के के शादी के में शामिल होने जा रही थी l घटना के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।