उड़ान फेयरवेल में विद्यार्थियों ने मचाया धमाल
Prayagraj News - प्रयागराज के युनाइटेड यूनिवर्सिटी में उड़ान फेयरवेल-2025 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 11 विभागों के छात्रों को सम्मानित किया गया। अर्चना टंडन ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। विभिन्न विभागों के मिस और...

प्रयागराज। रावतपुर स्थित युनाइटेड यूनिवर्सिटी में सोमवार को उड़ान फेयरवेल-2025 का आयोजन हुआ। समारोह में 11 विभागों के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को सम्मानित किया गया। अर्चना टंडन ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बीटेक में तहरीन फातिमा एवं प्रियांशु सिंह और बीसीए में प्रियांशी सिंह एवं अचिंद्र शर्मा को क्रमश: मिस एवं मिस्टर फेयरवेल चुना गया। एमबीए में जया सिन्हा एवं मो. काशिफ, बीबीए संतानु पांडेय एवं संस्कृति सिंह, बीकॉम में ऋषिका गुप्ता एवं अथर्व त्रिपाठी, कृषि विभाग अवि जैन, विनय चंद हिंदुस्तानी, विधि विभाग में रिया तिवारी एवं हर्ष द्विवेदी, फार्मेसी विभाग में ज्योत्सना शुक्ला, अशुतोष यादव क्रमश: मिस एवं मिस्टर फेयरवेल चुने गए।
एमसीए में प्रियंका सिंह चौहान, बीए अंग्रेजी में आयुषी मिस फेयरवेल, बीजेएमसी में आदित्य सिंह, होटल मैनेजमेंट में उमर खान मिस्टर फेयरवेल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।