मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने सौंपा ज्ञापन
Aligarh News - फोटो.. अलीगढ़। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव इमरान पठान के नेतृत्व में

फोटो.. अलीगढ़। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव इमरान पठान के नेतृत्व में सोमवार को श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इमरान पठान ने कहा कि श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने वर्ष 2023-24 में एलएलबी तृतीय वर्ष की पुन परीक्षा जनवरी मे दी थी, लेकिन जब विश्वविद्यालय ने रिजल्ट घोषित किया तो वह रिजल्ट बीना कॉपी चेक किए घोषित कर दिया। जिससे सभी छात्र छात्राओं को पुनः परीक्षा में भी फेल दर्शाया गया था। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा था। परीक्षाफल को अपडेट करने के लिए कहा गया था और उन्होंने तीन दिन का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक परीक्षा फल अपडेट नहीं किया गया है।
वार्ष्णेय कॉलेज छात्र-छात्राओं को जानबूझकर को फेल किया गया है। कहा कि परीक्षा फल अपडेट नहीं किया जाता है तो वार्ष्णेय कॉलेज के छात्राएं आंदोलन के लिए बाध्य होगी। मोहसिन मेवाती , नितिन बघेल, गौरव, हर्ष, कविता, शिवानी, अब्दुल वाजिद,मकसूद आलम,आदित्य अरुण,अल्फिया खान मौजूद रहे। नगर निगम पर लापरवाही का आरोप अलीगढ़। वार्ड 32 एलमपुर के पार्षद हरीशंकर सिंह ने नगर निगम पर गोवंश नहीं उठाने का आरोप लगाया है। कहा कि शिव शक्ति नगर कॉलोनी में घायल गोवंश की सूचना नगर निगम के संबंधित अधिकारी व कंट्रोल रूम को दी गई है, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। नगर निगम की लापरवाही के कारण गोवंश की मृत्यु हो गई। कहा कि क्षेत्रीय नागरिकों ने गोवंश के घायल होने की सूचना दी थी। पशु कल्याण विभाग के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की। मामले में नगर आयुक्त को पत्र भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।