दोस्त ने चुकाई दूल्हे के जोश की कीमत, शादी से पहले जश्न में गई जान; खुशियों की जगह पसरा मातम
तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में इस दोस्त की जान चली गई। आरोप है कि दूल्हा खुद ही हर्ष फायरिंग कर रहा था। इसमें दोस्त को गोली लग गई और उसकी जान चली गई। घटना के बाद मेहमानों में अफरातफरी मच गई। वे समारोह छोड़कर भाग निकले।

Death due to bullet injury in Harsh firing: यूपी के लखीमपुर खीरी में शादी को लेकर दूल्हे के जोश की कीमत उसके दोस्त ने चुकाई। तिलक समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में इस दोस्त की जान चली गई। आरोप है कि दूल्हा खुद ही हर्ष फायरिंग कर रहा था। इसी दौरान दोस्त को गोली लग गई और उसकी जान चली गई। घटना के बाद मेहमानों में अफरातफरी मच गई। वे समारोह छोड़कर भाग निकले। मारे गए युवक के परिवारवालों ने दूल्हे पर जानबूझकर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर दूल्हे को हिरासत में ले लिया है।
मामला लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के जोधपुर गांव का है। इस गांव के रहने वाले विश्वनाथ की शादी तय थी। शनिवार देर रात उसका तिलक चढ़ना था। विश्वनाथ के घर पर सभी तैयारियां हो चुकी थीं और तिलक चढ़ाने का समय आ गया था। इसी दौरान गांव का ही 40 वर्षीय हरकरन सिंह आ गया। हर्ष फायरिंग के दौरान एक गोली हरकरन के सीने में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर गया। बताया जाता है कि विश्वनाथ गंभीर रूप से घायल हरिकरन को अस्पताल ले गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर फूलबेहड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।
आरोपी का करीबी था युवक वारदात से सदमे में परिवार
हर्ष फायरिंग में दूल्हे के दोस्त की मौत के बाद परिवार के लोग सदमे मे है। परिवार का कहना है कि विश्वनाथ के तिलक की खरीदारी भी हरकरन ने कराई थी। दोस्ती की वजह से वह लगातार साथ में था। अब परिजनों का कहना है कि एक खास वजह से दूल्हे ने हर्ष फायरिंग के बीच गोली चला दी।
फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव जोधपुर निवासी विश्वनाथ के तिलक समारोह के दौरान शनिवार की देर रात यह वारदात हुई। कार्यक्रम में गांव का ही उसका दोस्त 40 वर्षीय हरकरन सिंह भी था। इस दौरान हर्ष फायरिंग के दौरान हरकरन को गोली लग गई। हरकरन का आरोप है कि हरकरन आरोपी विश्वनाथ का अच्छा दोस्त था। शादी की खरीदारी भी हरकरन ने करावाई थी और किसी से कुछ पैसे भी उधार दिलवाए थे। इसी में उनके बीच मनमुटाव हो गया। कार्यक्रम की रात दोनों घर के बरामदे में बैठे थे। उनके बीच कुछ विवाद हुआ। परिजनों का आरोप है कि विश्वनाथ ने सटा कर हरकरन के सीने में गोली मार दी। इसके बाद मेहमान समारोह छोड़कर भाग गए। रविवार को वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। मेहमानों की जगह गांव में पुलिस तैनात है। दूल्हा विश्वनाथ पुलिस हिरासत में हैं। रामविलास के घर शादी होने की वजह से पिछले एक हफ्ते से घर में चहलकदमी थी। रोज रात में ढोल की थापे सुनाई देती थी, लेकिन तिलक वाले दिन जो घटना हुई उसके बाद हालात बदल गए। अब घर पर एक भी मेहमान नहीं है। सिर्फ पुलिस ही पुलिस तैनात है।
एक दूसरे के मददगार थे दोनों, कैसे हो गई घटना
मृतक और आरोपी बहुत अच्छे दोस्त थे। ग्रामीणों के मुताबिक वह हर समय एक साथ घूमते थे और एक दूसरे की मदद भी करते थे। विश्वनाथ की जब शादी तय हुई पूरी जिम्मेदारी उसके दोस्त हरकरन ने उठा ली। शादी की पूरी खरीदारी भी उसी ने करवाई थी। सीओ धौरहरा पीपी सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या जांच में यह घटना हर्ष फायरिंग की निकली है। लेकिन परिजनों ने जानबूझकर हत्या किए जाने की बात कही है। तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया गया है।
आशंका को देखते हुए अलर्ट रही पुलिस
जोधपुर में हुई घटना से पुलिस दिन भर अलर्ट रही। सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबरों के बाद गांव में जातीय संगठनों का जमावाड़ा लगना शुरू हो गया। मामला दो अलग-अलग बिरादरी का था। पुलिस की दखल से कोई माहौल तो नहीं बिगड़ा, लेकिन एहितयात के तौर पर पुलिस तैनात रही।