Loni Tractor Accident Victim Threatened After Reporting Collision तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार में मारी टक्कर, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsLoni Tractor Accident Victim Threatened After Reporting Collision

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार में मारी टक्कर

लोनी के बंथला चिरौड़ी मार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी। शिकायत करने पर आरोपी ट्रैक्टर चालक ने पीड़ित को पीटने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित अमित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 12 May 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार में मारी टक्कर

लोनी। लोनी थाना क्षेत्र के बंथला चिरौड़ी मार्ग पर रविवार शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी। आरोप है कि मामले की शिकायत करने पर आरोपी ट्रैक्टर चालक ने अपने दो साथियों के साथ कार चालक को पीटने की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी के चिरोड़ी गांव में अमित परिवार समेत रहते है। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर वह कार से गुड़गांव जा रहे थे। जब वह बंथला चौकी से करीब सौ मीटर आगे पहुंचे तो सामने से तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी।

ट्रैक्टर उनके गांव का था। आरोप है कि जब वह मामले की शिकायत करने उनके घर पहुंचे तो आरोपी दो लोगों के साथ बैठा था। उसके शिकायत करने पर साथियों के साथ मिलकर पिटाई करने की धमकी दी। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।