Door-to-Door Vaccination Campaign Launched to Protect Livestock from Foot-and-Mouth Disease in Gopalganj जिले में 2 लाख 80 हजार मवेशियों को टीका लगने का अभियान शुरू , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsDoor-to-Door Vaccination Campaign Launched to Protect Livestock from Foot-and-Mouth Disease in Gopalganj

जिले में 2 लाख 80 हजार मवेशियों को टीका लगने का अभियान शुरू

पंचायत स्तर पर तैनात किए गए 198 टीकाकर्मी, 26 मई तक चलेगा डोर-टू-डोर अभियानग से बचाव को पशुओं में टीका लगाते टीकाकर्मी गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि। पशुओं में फैलने वाले खतरनाक खुरहा और मुंहपका रोग से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 12 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
  जिले में 2 लाख 80 हजार मवेशियों को टीका लगने का अभियान शुरू

पंचायत स्तर पर तैनात किए गए 198 टीकाकर्मी, 26 मई तक चलेगा डोर-टू-डोर अभियान खतरनाक खुरहा और मुंहपका रोग से पशुओं को बचाने के लिए शुरू किया गया अभियान गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि। पशुओं में फैलने वाले खतरनाक खुरहा और मुंहपका रोग से बचाव को लेकर जिले में टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है। पशुपालन विभाग द्वारा शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के तहत जिले भर में 2 लाख 80 हजार मवेशियों को टीका लगाया जाएगा। जिला पशुपालन पदाधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत स्तर पर 198 प्रशिक्षित वेक्सीनेटरों की तैनाती की गई है।

ये टीकाकर्मी 26 मई तक डोर-टू-डोर जाकर पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण करेंगे। सभी कर्मियों को आवश्यक डोज व लॉजिस्टिक सपोर्ट पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है। क्या है खुरहा व मुंहपका रोग पशुपालन विभाग के अनुसार, खुरहा और मुंहपका एक अत्यंत संक्रामक और वायरल रोग है। यह मुख्यतः गाय, भैंस, बकरी आदि मवेशियों को प्रभावित करता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, मुंह से लार गिरना, सुस्ती, पैरों के खुरों में सड़न, मुंह में छाले और गर्भवती पशुओं में गर्भपात शामिल हैं। यदि समय रहते उपचार न हो तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। अभियान के तहत बीमार, गर्भवती और चार माह से कम उम्र के मवेशियों को टीका नहीं लगाया जाएगा। इस बाबत सभी टीकाकर्मियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। किसानों का पहले होगा पंजीकरण टीकाकर्मी किसानों के घर पहुंचने पर सबसे पहले उनका पंजीकरण करेंगे। इसमें किसान का नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा। टीकाकरण के बाद संबंधित किसान से रजिस्टर में हस्ताक्षर भी कराया जाएगा। विभाग ने पारदर्शिता के लिए यह व्यवस्था लागू की है। वर्जन जिले में पशुओं को खुरहा व मुंहपका रोग से बचाव को लेकर एफएमडी टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। पंचायत स्तर पर तैनात 198 वेक्सीनेटर 26 मई तक डोर-टू-डोर जाकर सभी पात्र मवेशियों को निःशुल्क टीका लगाएंगे। अशोक सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी, गोपालगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।