Congress Questions Modi s Silence on Trump s Claims About India-Pakistan Ceasefire अमेरिकी दावों पर सरकार चुप क्यों : कांग्रेस , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress Questions Modi s Silence on Trump s Claims About India-Pakistan Ceasefire

अमेरिकी दावों पर सरकार चुप क्यों : कांग्रेस

कांग्रेस ने अमेरिकी दावों को लेकर पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल अमेरिकी दावों पर सरकार चुप क्यों : कांग्रेस

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिकी दावों पर सरकार चुप क्यों : कांग्रेस

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संदेश से कुछ देर पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि व्यापार को हथियार बनाकर उन्होंने संघर्ष विराम कराया है। पार्टी का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप शायद नहीं जानते हों, पर हर भारतवासी जानता है कि हमारी संस्कृति में सिंदूर का सौदा असंभव है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का बयान बेहद व्यथित करने वाला है।

ट्रंप के दावों पर प्रधानमंत्री पूरी तरह चुप हैं। खेड़ा ने कहा, ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या भारत अमेरिकी मध्यस्थता के लिए सहमत हो गया है। क्या भारत पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए किसी तटस्थ स्थल पर सहमत हो गया है। क्या भारत ऑटो, कृषि और अन्य क्षेत्र अमेरिका के लिए खोल देगा। इन सवालों के जवाब बेहद जरूरी हैं। इसलिए प्रधानमंत्री को फौरन सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए, ताकि हम कश्मीर पर अपने सामूहिक संकल्प को दोहरा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।