Voluntary Blood Donation Camp Organized by Urdu Teacher Union in Najibabad रक्तदान महादान, जो बचाता है कई जिदंगी, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsVoluntary Blood Donation Camp Organized by Urdu Teacher Union in Najibabad

रक्तदान महादान, जो बचाता है कई जिदंगी

Bijnor News - कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ ने नजीबाबाद में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 25 लोगों ने रक्त दान किया। डॉ योगेन्द्र सिंह ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इससे चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 12 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
रक्तदान महादान, जो बचाता है कई जिदंगी

क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की ओर से अदब सिटी कालोनी नजीबाबाद में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 25 लोगों ने रक्त दान किया। सोमवार को कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डॉ योगेन्द्र सिंह ने कहा कि रक्तदान एक महादान है जो कि चार जिन्दगियां बचाता है और रक्त दान करने से कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि शरीर स्वस्थ रहता है पीआरबीसी बनती है। प्लाज्मा और प्लैटलैट्स का निर्माण होता है। अभिनव बंसल, सरताज मैडम, मास्टर दिलशाद अहमद, मौहम्मद मुनीर अंसारी , मौहम्मद शहबाज, सूफी इमरान, अय्यूब आदि सहित 25 लोगो ने रक्त दान किया।

डॉ. आफताब नौमानी, मौअज्जम खान चेयरमैन नजीबाबाद, डा मरगूब अली, नईम सिद्दीकी, अशरफ अली, मौहम्मद आसिफ ग्राम प्रधान अलीपुरा, डा मौहम्मद रिज़वान, डॉ केसी मठपाल निदेशक रमा जैन डिग्री कॉलेज नजीबाबाद , डॉ भावना अरोड़ा की उपस्थिति में संयोजक मास्टर तनवीर अहमद प्रदेश अध्यक्ष कौउ शिक्षक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने शुभम सर्वम चैरिटेबल ब्लड सेंटर, सिविल लाइन बिजनौर, डॉ विज्ञान प्रकाश, डा शुएब खान, चांद वारसी, मास्टर दिलशाद अहमद आदि का सहयोग के लिए आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।