Patients Frustrated by Staff Negligence at Bhore Referral Hospital भोरे रेफरल अस्पताल में कर्मियों की मनमानी से मरीज परेशान, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPatients Frustrated by Staff Negligence at Bhore Referral Hospital

भोरे रेफरल अस्पताल में कर्मियों की मनमानी से मरीज परेशान

भोरे रेफरल अस्पताल में कर्मियों की लापरवाही के कारण मरीजों को इलाज में कठिनाई हो रही है। पंजीकरण काउंटर पर कर्मियों की अनुपस्थिति से मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। ओपीडी सेवाएं सुबह आठ बजे से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 12 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
भोरे रेफरल अस्पताल में कर्मियों की मनमानी से मरीज परेशान

भोरे, एक संवाददाता। रेफरल अस्पताल भोरे के कर्मियों की मनमानी से अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीज परेशान हैं। अस्पताल में डॉक्टर भले ही समय पर ओपीडी में बैठ जाएं, लेकिन पंजीकरण काउंटर पर पदस्थापित कर्मी समय से नहीं बैठते हैं। इससे मरीजों को पंजीकरण के लिए इंतजार करना पड़ता है। सोमवार को भी इलाज कराने के लिए पहुंचे कई मरीजों ने बताया कि समय से कर्मी काउंटर पर नहीं बैठते हैं, जिससे डॉक्टर के रहने के बावजूद इलाज में देरी होती है। सुबह आठ बजे से ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाती हैं, लेकिन मरीज अपने पंजीकरण के लिए घंटों भटकते रहते हैं।

मरीजों को बार-बार पूछताछ काउंटर और डॉक्टरों के चेंबर तक चक्कर काटने पड़ते हैं। इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रिशु कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।