Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsAccident in Milk Village Son Files Complaint Against Reckless Biker
हादसे के आठ दिन बाद मुकदमा दर्ज
Bareily News - मिलक के गांव करपिया पांडेय में मुनीश कुमार अपने पिता रतनलाल के साथ बाइक से लौटते समय एक अन्य बाइक से टकरा गए। इस घटना में रतनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मुनीश ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ थाने में...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 13 May 2025 05:12 AM

मिलक के गांव करपिया पांडेय निवासी मुनीश कुमार अपने पिता रतनलाल को लेकर तीन मई की शाम को बाइक से घर लौट रहे थे। बहादुरपुर मोड़ पर पीछे से आई बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे रतन लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने टक्कर मारने वाली बाइक के चालक को पकड़ लिया। आरोपी चालक आंवला के गांव संग्रामपुर का है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। कार्रवाई न होने पर घायल के पुत्र ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।