जमशेदपुर:आरएमएस वाली चेला हाई स्कूल में पांच दिवसीय समर कैंप का समापन
जमशेदपुर में आरएमएस वाली चेला हाई स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। बच्चों ने रेन डांस, योगा, म्यूजिक और अन्य गतिविधियों में भाग लिया। समापन समारोह में प्रधान अध्यापिका ने बच्चों की...
जमशेदपुर।आरएमएस वाली चेला हाई स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप का उत्साहपूर्वक समापन हो गया। इस कैंप के दौरान बच्चों को रेन डांस, म्यूजिक, योगा, जुंबा, क्ले पेंटिंग, क्राफ्ट और पॉट पेंटिंग जैसी विविध गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों ने पूरे जोश के साथ इन पांच दिनों में नई-नई कला सीखी और समापन समारोह में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में स्कूल की प्रधान अध्यापिका श्रीमती प्रतिमा सिन्हा ने समर कैंप की गतिविधियों की सराहना करते हुए शिक्षकों और प्रशिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।समापन
समारोह में स्कूल प्रेसिडेंट श्री संजय केडिया, श्री शशि शंकर गाडियां, कमल सिंघानिया, श्रीमती दीपाली दुकनिया, एमपी अग्रवाल समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की कला प्रदर्शनी को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।