राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दाखिल
Varanasi News - वाराणसी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भगवान श्रीराम पर विवादित टिप्पणी के लिए कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। एडवोकेट हरीशंकर पांडेय ने कहा कि राहुल ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में भगवान राम को...

वाराणसी। ब्राउन यूनिवर्सिटी में भगवान श्रीराम पर टिप्पणी करने के मामले में एसीजेएम/एमपीएमएलए कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दाखिल किया गया है। मामले में सुनवाई 19 मई को होगी। एडवोकेट हरीशंकर पांडेय ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। कहा है कि राहुल गांधी अमेरिका के बोस्टन में 21 अप्रैल को पहुंचे थे। यहां पर ब्राउन यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के साथ उनका एक सत्र था। यहां पर राहुल ने भगवान श्रीराम के प्रति विवादित बयान दिए थे। उन्होंने भगवान राम को ‘पौराणिक बताया था और उस युग पर बताई जाने वाली कहानियों को काल्पनिक कहा था।
यही नहीं, भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। राम मंदिर का विरोध भी किया था और वह विदेश में जाकर भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे हैं। उनके खिलाफ उचित धारा में कानूनी करवाई करने की गुहार लगाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।