Grand Procession Celebrates Guru Gorakhnath Jayanti in City गाजेबाजे संग निकाली गई गोरखनाथ की शोभायात्रा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsGrand Procession Celebrates Guru Gorakhnath Jayanti in City

गाजेबाजे संग निकाली गई गोरखनाथ की शोभायात्रा

Amroha News - गजरौला। श्रीबाबा गुरु गोरखनाथ जयंती पर जोगी नाथ समाज की ओर से सोमवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शामिल झांकियों ने सभी का मन मोहा। यात्रा का

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 13 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
गाजेबाजे संग निकाली गई गोरखनाथ की शोभायात्रा

श्रीबाबा गुरु गोरखनाथ जयंती पर जोगी नाथ समाज की ओर से सोमवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शामिल झांकियों ने सभी का मन मोहा। यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सोमवार शाम शोभायात्रा समिति के पदाध्किारियों व अतिथियों ने विधि विधान संग पूजन कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। नगर के ललिता मंदिर बस्ती से शुरू होकर शोभायात्रा अवंतिका नगर, इंदिरा चौक, खादगूजर तिराहा, बुध बाजार आदि स्थानों को होते हुए आजाद नगर से वापस ललिता मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में श्रीबाबा गुरु गोरखनाथ समेत अन्य पांच झांकियां सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं।

डीजे पर भक्ति गीत गूंजते रहे। कलाकारों की नृत्य प्रस्तुतियों को भी सभी ने सराहा। इस दौरान जोगी समाज के अध्यक्ष पूर्व प्रधान कैलाश नाथ उपाध्याय, पूर्व प्रधान दिनेश उपाध्याय, नन्हें उपाध्याय, प्रभु उपाध्याय, सूर्या उपाध्याय, पंकज उपाध्याय, राजेंद्र उपाध्याय, बालू गुर्जर, भोजराम उपाध्याय, संदीप गोस्वामी आदि मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी साथ रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।