अतिक्रमण कर बने भवन को न्यायालय के आदेश पर किया ध्वस्त
झाझा । नगर संवाददाता अतिक्रमण कर निर्मित भवन को न्यायालय के आदेश पर सोमवार

झाझा । नगर संवाददाता अतिक्रमण कर निर्मित भवन को न्यायालय के आदेश पर सोमवार को ध्वस्त किया गया। रतन के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार,प्रखंड के जामोखरैया पंचायत अंतर्गत ढीबा गांव में दो भाइयों के बीच भूमि विवाद को लेकर जमुई के मुंसीफ़ न्यायालय से न्यायादेश आने के बाद अपने हिस्से से अधिक जमीन हड़पने पर एक भाई के जमीन पर बने मकान को जेसीबी से तोड़ा गया। न्यायालय द्वारा केस नंबर 3/2018 में पारित आदेश के आलोक में दखल देहानी हेतु जमुई के कार्यपालक दंडाधिकारी सुजीत सुमन के नेतृत्व में नुनधर साव, गोकुल साव एवं त्रिवेणी साव को 22.5 डिसमिल जमीन पर बने मकान को तोड़़ कर दखल दिलाया गया।
बताया जाता है कि डोमन साव और वंशी साव के बीच भूमि विवाद को लेकर 2018 से न्यायालय में केस चल रहा था जिसमें वंशी के पुत्र के द्वारा हिस्से की जमीन से ज्यादा जमीन हड़़प कर उस पर मकान बना लिया गया था। इस पर दोनो पक्षों की ओर से न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। न्यायादेश डोमन साव के पुत्र नुनधर साव, गोकुल साव एवं त्रिवेणी साव के पक्ष में आया। इसके बाद हड़पी जमीन पर मकान बना कर रह रहे दूसरे पक्ष को जमीन खाली करने को लेकर आदेश दिया गया था। दूसरे पक्ष द्वारा न्यायादेश की अवहेलना करने पर जेसीबी की सहायता से प्रशासन की उपस्थिति में कब्जा की गई भूमि पर निर्मित अवैध मकान को तोड़ा गया। झाझा की प्रभारी सीओ श्रीमती आरती भूषण ने बताई की मौके पर कोर्ट नाजिर कुंदन सिन्हा, पुलिस अवर निरीक्षक विजय बहादुर प्रसाद उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।