सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, छह घायल
गिरिडीह में बारात से लौटते समय एक बोलेरो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिसमें चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना सोमवार सुबह हुई। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया।...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। बारात से वापस लौट रही एक बोलेरो सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। इस सड़क हादसे में बोलेरो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर जोड़ा पहाड़ी के पास सोमवार अहले सुबह हुई। चालक की झपकी आ जाने की वजह से हादसा होने की संभावना जतायी गयी है। मृतकों में पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कुम्हरलालो निवासी 36 वर्षीय संतोष कुमार वर्मा और बोलेरो चालक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरैया पहरी गांव निवासी विनोद दास शामिल हैं। वहीं घायलों में कुम्हरलालो निवासी 44 वर्षीय खीरू वर्मा, 40 वर्षीय पप्पू वर्मा, 45 वर्षीय बबलू वर्मा, 40 वर्षीय प्रदीप वर्मा, 20 वर्षीय सोनू वर्मा एवं ललन वर्मा शामिल हैं।
सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया और उसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। बोलेरो पर चालक समेत कुल आठ लोग सवार थे। मृतक संतोष कुमार वर्मा के भाई जितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि 11 मई 2025 की रात उसके गांव से उसके भाई समेत अन्य लोग गाण्डेय के बेलडीह बारात गये थे। सोमवार की अहले सुबह उसके भाई समेत गांव के सात लोग बोलेरो से बारात से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह चार बजे गिरिडीह-डुमरी पथ पर चालक को कथित रुप से आंख लग गई और बोलेरो सड़क किनारे एक सूखा पेड़ से जा टकराई। घटना के बाद सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी के निर्देश पर मुफस्सिल पुलिस सक्रिय हो गई। मुफस्सिल थाना के कई पुलिस अधिकारी, मुंशी व जवान मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में चिकित्सक ने संतोष कुमार वर्मा और बोलेरो चालक विनोद दास को मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत: पचंबा-चिरतडीह मुख्य पथ पर पचंबा थाना क्षेत्र के राजपुरा में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह सड़क हादसा सोमवार दोपहर की है। मृतक तिसरी थाना क्षेत्र के भंडारी निवासी 41 वर्षीय प्रकाश तुरी पिता सोमर तुरी है। इस सड़क हादसे को लेकर दो तरह की बात कही जा रही है। जहां पचंबा पुलिस का कहना है कि पेड़ में टकराने से यह हादसा हुआ है वहीं मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल में बताया कि अज्ञात वाहन के धक्के से हादसा हुआ है। हालांकि पचंबा पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों द्वारा घायल बाइक सवार प्रकाश तुरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। सदर अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सक ने देखते ही प्रकाश तुरी को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रकाश तुरी डॉक्टर से दिखाने व दवा लेने के लिए घर से गिरिडीह आने के लिए निकला था। गोवर्द्धन लाल नर्सिंग होम में प्रकाश का ऑपरेशन हुआ था। यहीं उसे डॉक्टर से दिखाना व दवा लेना था। इधर सदर अस्पताल में नगर पुलिस द्वारा शव के पोस्टमार्टम को लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की गई और परिजन का फर्द बयान दर्ज किया गया है। निमाडीह में बाइक से गिरकर जीजा-साला की मौत: तिसरी थाना क्षेत्र के निमाडीह गांव में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जीजा और साले की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना रविवार की रात 12 बजे की है। तिसरी पुलिस दोनों मृतकों के शवों को तिसरी थाना लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। दोनों मृतक आपस में जीजा और साला लगते थे। मृतक साला बिहार के सिमुलतल्ला का था तो उसका जीजा चांदन कटोरिया के निवासी थे। इस बाबत बताया गया कि बिहार के सिमुलतल्ला के निवासी छोटेलाल मरांडी और चांदन कटोरिया के निवासी उनके जीजा बबलू बेसरा रात में बाइक से शादी समारोह में शामिल होने के लिए तिसरी के रिझनी कर्णपुरा गांव आ रहे थे। तभी निमाडीह गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके बाद जीजा और साला दोनों बाइक सहित सड़क पर गिर गए। जिसके कारण उक्त दोनों का सिर फट गया और शरीर में गंभीर रूप से चोट लग गई। सिर फटने के कारण जीजा और साले के सिर से काफी रक्त स्राव हुआ। दोनों बीच सड़क पर ही काफी देर तक कराहते रहे। लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। फिर एक सज्जन जो उस रोड से गुजर रहे थे, ने इसकी जानकारी तिसरी पुलिस को दी। जिसके तुरंत बाद तिसरी पुलिस घटनास्थल पहुंची। लेकिन इसके पहले ही दोनों जीजा और साले ने दम तोड़ दिया था। बाद में पुलिस ने दोनों के शव को तिसरी थाना लेकर आई। जहां उसके पॉकेट में रखे कागजात से उसकी पहचान की गई और इसकी खबर दोनों के परिजनों को दी गई। इधर, बताया जा रहा है कि उक्त बाइक में एक और व्यक्ति सवार था। जो इस घटना के बाद बाइक लेकर फरार हो गया। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।