बदमाशों ने युवक के साथ छिनतई के बाद पीटकर किया घायल
जमुई के लखापुर गांव में शादी समारोह में गए युवक से बदमाशों ने पिस्टल के बल पर मोबाइल और 8 हज़ार रुपये छीन लिए। युवक सतीश कुमार को लात-घुसे से घायल कर दिया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है और...

जमुई । निज संवाददाता टाउन थाना क्षेत्र के लखापुर गांव में शादी समारोह में गए एक युवक के साथ बदमाशों ने रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि पिस्टल के बल पर एक मोबाइल और 8 हज़ार रुपया छीन लिया। साथ ही लात, घुसे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया।घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और सोमवार की सुबह घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है। घायल युवक की पहचान ख़ैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी संजय मांझी के पुत्र सतीश कुमार के रूप में हुई है। घायल सतीश कुमार ने छिनतई व मारपीट का आरोप शंकर मांझी, संजय मांझी और सचिन मांझी पर लगाया है।घायल
सतीश कुमार ने बताया कि जब वह शादी समारोह में लखापुर गांव गए तो उसे रास्ता में छेंकर और पिस्टल का भय दिखा कर उंसके साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है। विरोध करने पर मारपीट की गई है। फिलहाल घायल युवक द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।