Farewell Ceremony for Retired HM Janaki Kumari in Darbhanga समारोह में सेवानिवृत्त एचएम को दी गयी विदाई, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFarewell Ceremony for Retired HM Janaki Kumari in Darbhanga

समारोह में सेवानिवृत्त एचएम को दी गयी विदाई

दरभंगा के सैदनगर में सोमवार को सेवानिवृत्त एचएम जानकी कुमारी के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कई शिक्षाविदों की उपस्थिति रही। जानकी कुमारी ने शिक्षा में अपने योगदान को याद करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 13 May 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
समारोह में सेवानिवृत्त एचएम को दी गयी विदाई

दरभंगा। सैदनगर में सोमवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त एचएम जानकी कुमारी को विदाई दी गयी। डीपीएम एमडीएम नवीन कुमार ठाकुर, पूर्व डीपीओ संजय देव कन्हैया, पूर्व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कैलाशपति यादव व पूर्व डीईओ कृष्ण कुमार यादव की मौजूदगी में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। वक्ताओं ने सेवानिवृत्त एचएम के बेहतर जीवन की कामना की। जानकी कुमारी ने कहा कि मैं शिक्षा से लगातार जुड़ी रही और मुझे पता ही नहीं चला कि इतनी बड़ी जिंदगी हमने इस क्षेत्र में लगा दी। कार्यक्रम में पुष्पा कुमारी, वीरेंद्र कुमार सिंह, मोहन मिश्रा, चंदेश्वर चौबे, रघुनाथ भगत, बृजनंदन चौधरी, विनोद कांत झा, आनंद पासवान, नौशाद हाशमी, आदित्य कुमार झा, बैद्यनाथ ठाकुर, प्रदीप कुमार झा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।