Police Arrests Two Suspects for Firing on Bus in Kashiapur Weapons Recovered बस-कार में तोड़फोड़ कर फायरिंग करने के दो आरोपी धरे, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsPolice Arrests Two Suspects for Firing on Bus in Kashiapur Weapons Recovered

बस-कार में तोड़फोड़ कर फायरिंग करने के दो आरोपी धरे

बस और साथ चल रहे ट्रेवल एजेंसी संचालक की बोलेरो कार पर फायर झोंकने के दो आरोपियों को पुलिस ने यूपी के हापुड़ से गिरफ्तार किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 12 May 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
बस-कार में तोड़फोड़ कर फायरिंग करने के दो आरोपी धरे

पुलिस ने आरोपियों को हापुड़ से दबोचा, अदालत ने भेजा जेल काशीपुर, संवाददाता। बस और साथ चल रहे ट्रेवल एजेंसी संचालक की कार पर फायर झोंकने के दो आरोपियों को पुलिस ने हापुड़ से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो तमंचे भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया। 23 मार्च को बुलंदशहर के पसौली थाना औरंगाबाद निवासी शीलू उर्फ शैलेंद्र पुत्र हरवीर सिह चौधरी ने कुंडा थाने में तहरीर दी। कहा कि उसकी चौधरी बस सर्विस की बसें देहरादून से लखीमपुर खीरी सवारियां लेकर आती जाती हैं। 22 मार्च की शाम एजेंसी की बस देहरादून से लखीमपुर को निकली थी।

बस के साथ वह और उसके साथी बोलेरो से चल रहे थे। देर रात 12 से 1 बजे के बीच बस और उनकी कार केवीआर अस्पताल से आगे हाईवे पर पहुंची। पीछा कर रही स्कार्पियो में सवार तीन लोगों के साथ बैठे यूपी के गढ़ मुक्तेश्वर निवासी सलमान पुत्र इरशाद और उसके साथी ने मारने की नीयत से उन पर फायर किया। जान बचाने को उन्होंने बोलेरो को भगाया। आगे जाने पर स्कार्पियों के न दिखने पर वह लौटे तो स्कार्पियो सर्विस रोड पर पलटी मिली और सवार फरार थे। आरोपियों ने बस में तोड़फोड़ कर फायरिंग की थी। सोमवार सुबह सामिया कालोनी हापुड़़ से गढ़मुक्तेश्वर निवासी सलमान पुत्र इरशाद और फैसल पुत्र मोहम्मद असलम निवासी शिवदयाल कॉलोनी हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से दो तमंचे 315 बोर के मिले। टीम में थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी, एसआई अर्जुन सिंह, एसआई सुरेंद्र सिंह, एसआई जगदीश तिवारी, कांस्टेबल योगेश चौधरी, राजकुमार, धर्मेंद्र भारती आदि रहे। 13 ksp 3p काशीपुर के कुंडा थाने में दोनों आरोपियों के साथ पुलिस टीम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।