सांसद निधि की दूसरी किस्त जारी,मिले पांच करोड़
Barabanki News - बाराबंकी में सांसद तनुज पुनिया को 5 करोड़ रुपये की सांसद निधि मिली है, जिसका उपयोग नाली, स्ट्रीट लाइट, और अन्य विकास कार्यों के लिए किया जाएगा। पहले की किस्त में भी कई परियोजनाएं पूरी हुई हैं। सांसद...

बाराबंकी। सरकार का जनता की सुरक्षा के साथ ही विकास कार्यों की ओर भी पूरा ध्यान है। मौजूदा समय में भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव से पूरे देश के विकास पर विपक्ष उंगली न उठा सके इसके लिए केंद्र ने सांसद निधि जारी कर दी है। जिले के सांसद को पांच करोड़ रुपये मिले हैं, जिससे नाली, स्ट्रीट लाइट, सीसी मार्ग आदि पर खर्च होंगे। जिले में कांग्रेस से सांसद तनुज पुनिया हैं, जिन्हें इस वर्ष की सांसद निधि पांच करोड़ रुपये मिल गए हैं। वर्ष 2024 में चुनकर आए सांसद की यह दूसरी किस्त है। दूसरी किस्त में नाली-खड़ंजा, इंटरलाकिंग, सोलर पैनल, स्ट्रीट लाइट, गंभीर बीमारी में अनुदान, शैक्षिक भवन का निर्माण, शिक्षण कार्य सामग्री खरीद, रैन बसेरा का निर्माण, सामुदायिक भवन, आडिटोरियम निर्माण व हैंडपंप आदि कायार्ें के 37 प्रस्ताव सांसद के पूर्व में बने थे जिस पर अब कार्य शुरू होंगे।
पिछले वर्ष मिले पांच करोड़ से हुए थे यह कार्य: सांसद तनुज पुनिया ने पहली किस्त में हैदरगढ़ के जारमऊ, त्रिवेदीगंज के हुसेनाबाद और सूरतगंज के पहाड़पुर में आंबेडकर पार्क, सीसी मार्ग पर लगभग 70 लाख रुपये खर्च किए। इसके अतिरिक्त सांसद तनुज पुनिया ने आरसीसी, स्ट्रीट व सोलर लाइट, इंटरलाकिंग और खड़ंजा पर खर्च किया है। इन्होंने यह कार्य लखपेड़ाबाग, विकास भवन वार्ड के मुहल्ला शांतिपुरम, लक्ष्मणपुरी कालोनी, बंकी के पहलीपार गांव, देवा के महोलिया, निंदूरा क्षेत्र में महमूदाबाद मार्ग से इंटरलाकिंग और आरसीसी बनाने पर खर्च किया है। रामनगर के मोहरी, सिरौलीगौसपुर के कस्बा बदोसराय, मसौली के चिलौकी, हैदरगढ़ के खेरला और किरसिया में मार्ग बनाने पर सांसद निधि खर्च की है। पांच करोड़ रुपये खर्च करने के बाद अब 2025 कह किस्त पांच करोड़ रुपये सांसद निधि में आ गए हैं, जिनसे 37 प्रस्तावित विकास कार्य होंगे। इसमें 47 जगहों पर स्ट्रीट व सोलर लाइटें भी लगाई जाएंगी। 2026 में बंद होगा पूर्व सांसद का खाता: वर्ष 2019 में जीतकर आए भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत का कार्यकाल 2024 तक रहा। अब इनकी सांसद निधि का खाता 2026 में बंद होगा। वर्ष 2023 में इन्हें सांसद निधि देर से मिली थी, जिसके कार्य प्रस्तावित थे, जो अभी तक चल रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर तक कार्य और चलेंगे। इसके बाद जनवरी 2026 में खाता बंद कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।