स्मार्ट सिटी में मानसून से पहले नालों की साफ-सफाई के निर्देश
फरीदाबाद के नगर निगम आयुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सफाई व्यवस्था, पार्कों के सौंदर्यीकरण और जलभराव की समस्या पर चर्चा की। नालों की समय पर सफाई और अतिक्रमण हटाने के...

फरीदाबाद। नगर निगम आयुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने सोमवार को निगम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था, पार्कों के सौंदर्यीकरण और जलभराव की समस्या पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर के सभी नालों की सफाई समय पर पूरी की जाए और नालों से निकली सिल्ट (गाद) का उचित तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही नालों के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भी तुरंत की जाए ताकि बारिश के दौरान जलभराव न हो। निगम आयुक्त ने कहा कि बरसात से पहले ऐसे सभी स्थलों की पहचान की जाए जहां जलभराव की समस्या होती है और उसके समाधान के लिए जल्द से जल्द प्लान बनाकर कार्य शुरू किया जाए।
पार्कों की स्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पार्कों में लगे झूले और ओपन जिम की मशीनों को ठीक कराया जाए ताकि नागरिकों को सुविधाजनक वातावरण मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रीन बेल्ट और पार्कों को सुंदर बनाने के लिए आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर निगम कार्य करेगा और इच्छुक आरडब्ल्यूए को इसके लिए अनुमति दी जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त निगम आयुक्त सलोनी शर्मा, गौरव अंतिल, निगम सचिव जयदीप, विजयपाल यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।