Police Arrest Two Women Accused in Separate Cases in Chautham अलग अलग मामले में दो फरार महिला आरोपित गिरफ्तार, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsPolice Arrest Two Women Accused in Separate Cases in Chautham

अलग अलग मामले में दो फरार महिला आरोपित गिरफ्तार

अलग अलग मामले में दो फरार महिला आरोपित गिरफ्तारअलग अलग मामले में दो फरार महिला आरोपित गिरफ्तारअलग अलग मामले में दो फरार महिला आरोपित गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 13 May 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
अलग अलग मामले में दो फरार महिला आरोपित गिरफ्तार

चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना पुलिस ने अलग अलग मामले में दो फरार महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में हरदिया से संजय सिंह की पत्नी पिंकी देवी को शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया। उस पर कांड 103/25 दर्ज किया गया था। दूसरी ओर मालपा में पुलिस पर हमले के आरोपित अभियुक्त इंदल सदा की पत्नी काजल कुमारी को उसके मायके जमुआ से गिरफ्तार किया गया। चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मोटरसाइकिल चालक को स्कार्पियो सवार ने पीटा, पुलिस से शिकायत बेलदौर। एक संवाददाता। बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत निवासी शंकर कुमार साह के पुत्र संतोष कुमार बेलदौर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में कहा कि वे अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर बेलदौर से अपने घर की ओर जा रहे थे कि रास्ते में घसीया पुल के नजदीक काले रंग के स्कॉर्पियो मोटरसाइकिल में पीछे से धक्का मार कर भागने लगा। वही उनके गाड़ी के पीछे बैठे व्यक्ति स्कॉर्पियो के धक्का से गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायल अवस्था में उसे घटनास्थल पर ही छोड़ कर मोटरसाइकिल से स्कॉर्पियो का पीछा किया गया तो गुदरी बाबा स्थान के नजदीक जैसे ही मोटरसाइकिल से स्कॉर्पियो को रोका वैसे ही उसमें बैठे आधे दर्जन की संख्या में बैठे लोग बाहर निकले और अवैध हथियार के बट से उनके ऊपर हमला कर दिया। वह हथियार के वट से मारपीट कर पीड़ित व्यक्ति को घायल कर दिया गया। उसके बाद पीड़ित व्यक्तियों के द्वारा 112 के पुलिस टीम को सूचना दी गई पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान बाइक को भी थाना लाया गया। हालांकि घटना के बाद स्कॉपियो सवार भागने में सफल रहे। व्यक्ति का इलाज हेतु उनहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वही पुलिस के आने से पहले ही स्कॉर्पियो लेकर स्कार्पियो चालक भागने में सफल रहा। 12 घंटे बीतने के बाद भी पीड़ित व्यक्ति का मोटरसाइकिल थाने से नहीं छोड़े जाने से पीड़ित व्यक्ति में नाराजगी है। थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो एवं मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने की बातें सामने आ रही है। वहीं मोटरसाइकिल को थाना लाया गया है चालक से पूछताछ की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।