Police File Case Against 11 Named and 5 Unknown for Sword Waving During Maharana Pratap Jayanti Procession जुलूस में तलवार लहराने में 16 फंसे, मुकदमा , Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice File Case Against 11 Named and 5 Unknown for Sword Waving During Maharana Pratap Jayanti Procession

जुलूस में तलवार लहराने में 16 फंसे, मुकदमा

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। सैद नगली थाना क्षेत्र के गांव फतेपुर खादर में महाराणा प्रताप जयंती पर जुलूस में तलवार लहराने के मामले में पुलिस ने 11 नामजद व पांच

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 13 May 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
जुलूस में तलवार लहराने में 16 फंसे, मुकदमा

सैद नगली थाना क्षेत्र के गांव फतेपुर खादर में महाराणा प्रताप जयंती पर जुलूस में तलवार लहराने के मामले में पुलिस ने 11 नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दरोगा की तहरीर पर हुआ है। कार्रवाई से गांव में खलबली मची है। दरोगा सतवीर सिंह का कहना है कि बीती नौ मई की रात कुछ लोगों ने महाराणा प्रताप जयंती पर बिना अनुमति गांव में जुलूस निकालने के साथ ही तेज आवाज में डीजे बजाया था। कई लोग तलवार भी लहरा रहे थे। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी थी। जांच हुई तो सामने आया की तलवार लहराने वालों में दिनेश पुत्र गोविंद, राजू पुत्र नेक्सा, अमरीश पुत्र बंगला, ललित पुत्र रतन, देवेंद्र पुत्र मंगला, गजेंद्र पुत्र राजवीर, विपिन पुत्र लखपत, सूरज पुत्र सिद्धार्थ, कुंवरपाल पुत्र भागीरथ, कपिल पुत्र हेम सिंह, पंकज राणा पुत्र सतवीर निवासी गांव फतेहपुर खादर व पांच अन्य लोग शामिल थे।

संबंधितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में खलबली मची है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।