Thieves Steal Six Goats Worth Two Lakhs from Rataul House CCTV Captures Incident लग्जरी कार में दो लाख रुपये के बकरे डालकर ले गए चोर सीसीटीवी में कैद, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsThieves Steal Six Goats Worth Two Lakhs from Rataul House CCTV Captures Incident

लग्जरी कार में दो लाख रुपये के बकरे डालकर ले गए चोर सीसीटीवी में कैद

Bagpat News - रटौल कस्बे में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर दो लाख रुपये मूल्य के छह बकरों की चोरी कर ली। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिससे क्षेत्र में बकरा पालकों में दहशत फैल गई है। शकील नामक व्यक्ति ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 13 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
लग्जरी कार में दो लाख रुपये के बकरे डालकर ले गए चोर सीसीटीवी में कैद

रटौल कस्बे में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर वहां से करीब दो लाख रुपये मूल्य के छह बकरे चोरी कर लिए। चोरी की यह वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद क्षेत्र में बकरा पालकों में भय का माहौल बन गया है। रटौल निवासी शकील पुत्र जमील की बस स्टैंड के समीप दुकान और मकान है। शकील ने बताया कि सोमवार रात वह घर का गेट बंद कर सोने चले गए थे। रात में अज्ञात चोर ब्रेजा कार से पहुंचे और गेट का ताला तोड़कर वहां बंधे 6 बकरों को उठा ले गए।

सुबह जब परिजन जागे तो चोरी का पता चला। उन्होंने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें पूरी वारदात रिकॉर्ड मिली। चोरों की यह हरकत कैमरे में स्पष्ट देखी जा सकती है। पीड़ित शकील ने रटौल पुलिस चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि बकरा ईद का त्यौहार निकट आते ही चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष भी रटौल से 12 बकरे चोरी हो चुके हैं। चोरी की इस घटना के बाद इलाके के अन्य बकरा पालकों में भी दहशत है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। -------- सीसीटीवी में नजर आ रही पूरी वारदात चांदीनगर। चोरी की इस घटना को बडे ही दुस्सहासिक तरीके से अंजाम दिया गया है। रात में मंह बाधे और कैप लगाये चोर लग्जरी कार से मौके पर पहुंचते हैं। कार से ही वे एक बडा ताला तोडने का औजार निकालते हैं और फिर ताला तोडकर अंदर मौजूद बकरी-बकरों को पकडकर कार में डाल लेते हैं। इस दौरान दो बकरे जो सडक पर भग जाते हैं उन्हें भी घेरकर पकड लिया जाता है और फिर कार में डालकर फरार हो जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।