Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsBurglary at Chikjata Village Thieves Steal Millions Worth of Machinery
दुकान का शटर चाड़कर लाखों की चोरी
Mirzapur News - अहरौरा के चकजाता गांव में रविवार रात चोरों ने तास्वी इंजीनियरिंग व माँ विंध्यवासिनी मशीनरी स्टोर से लाखों का माल चुरा लिया। दुकान के मालिक संतोष केसरी के बेटे मयंक ने सोमवार सुबह दुकान खोली, तो शटर...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 13 May 2025 12:21 AM

अहरौरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकजाता गांव के पास तास्वी इंजीनियरिंग वर्क शॉप व माँ विंध्यवासिनी मशीनरी स्टोर का रविवार की रात चोरों ने शटर चाड़कर लाखों रुपए का माल पार कर दिया। चौक बाजार निवासी दुकान स्वामी संतोष केसरी ने बताया कि उनका पुत्र मयंक केसरी सोमवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो शटर चड़ा और छत का दरवाजा टूटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। चोर हैंड कटर मशीन 2, आर्मचर 48, कटिंग ब्लेड 80 पीस उठा ले गए हैं। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की चोरी की सूचना मिली है। अभी तहरीर नहीं मिली है।
जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।