पावरफुल गेमिंग टैबलेट ला रहा आईकू, मिलेगी 13 इंच तक स्क्रीन, 66W तक फास्ट चार्जिंग, सामने आई डिटेल iqoo pad 5 and iqoo pad 5 pro key specifications leak check details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo pad 5 and iqoo pad 5 pro key specifications leak check details

पावरफुल गेमिंग टैबलेट ला रहा आईकू, मिलेगी 13 इंच तक स्क्रीन, 66W तक फास्ट चार्जिंग, सामने आई डिटेल

iQOO Pad 5 और iQOO Pad 5 Pro, जल्द लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी इसी महीने इन्हें लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले, इसके खास स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। देखें अपकमिंग टैब में क्या-क्या खास होगा...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on

टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन हैवी स्पेसिफिकेशन्स चाहिए, जो गेमिंग के लिए भी परफेक्ट हो, तो आईकू के अपकमिंग टैब आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, आईकू एक गेमिंग टैबलेट पर काम कर रहा है, लेकिन उम्मीद है कि यह 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगा। इस महीने, ब्रांड चीन में Neo 10 Pro+ फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करने के लिए एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा। इसी इवेंट में नए iQOO Pad 5 सीरीज के टैबलेट और iQOO Watch 5 डेब्यू करेंगे। जबकि ब्रांड ने पहले ही Watch 5 के डिजाइन का खुलासा कर दिया है, लेकिन अभी तक इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन के बारे में नहीं बताया है। दूसरी ओर, अफवाहों ने पहले ही अपकमिंग iQOO Pad 5 और Pad 5 Pro में मिलने वाले खास फीचर्स को लीक कर दिया है।

पावरफुल गेमिंग टैबलेट ला रहा आईकू, मिलेगी 13 इंच तक स्क्रीन, 66W तक फास्ट चार्जिंग, सामने आई डिटेल

iQOO Pad 5 series में क्या हो सकता है खास

बता दें कि आईकू ने पिछले साल iQOO Pad 2 सीरीज के टैबलेट लॉन्च किए थे। हालांकि, ऊपर दिए गए पोस्टर से पता चलता है कि ब्रांड ने पैड 3 और पैड 4 के नाम को छोड़ने का फैसला किया है, औरन नेक्स्ट जनरेशन को पैड 5 सीरीज कहा जाएगा।

iqoo pad 5, iqoo pad 5 pro, iqoo pad 5 series, iqoo watch 5

ब्रांड ने खुलासा किया कि पैड 5 सीरीज "बड़ी स्क्रीन पर पीसी-लेवल का परफॉर्मेंस" पेश करेगी, लेकिन कंपनी ने स्पेसिफिकेशन नहीं बताए हैं। हालांकि, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के हालिया वीबो पोस्ट ने लॉन्च से पहले टैबलेट में मिलने वाले कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स लीक कर दिए हैं।

लीक के अनुसार, आईकू इस साल दो फ्लैगशिप-टियर टैबलेट लॉन्च करने की योजना बना रहा है, iQOO Pad 5 Pro जिसमें 13-इंच डिस्प्ले होगा और दूसरा थोड़ा छोटा iQOO Pad 5 जो 12.1-इंच स्क्रीन से लैस होगा।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

लीक के अनुसार, 12.1 इंच वाला मॉडल 2.8K एलसीडी स्क्रीन दे सकता है और यह डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट पर चलेगा, जिसे 44W फास्ट चार्जिंग के साथ जोड़ा गया है। बड़े मॉडल में 3.1K रिजॉल्यूशन वाली 13 इंच की एलसीडी स्क्रीन, डाइमेंसिटी 9400+v चिपसेट और 66W फास्ट चार्जिंग होगी। यह मॉडल Vivo Pad 5 Pro पर बेस्ड हो सकता है, जिसमें डाइमेंसिटी 9400 चिप है।

iQOO Watch 5 भी लॉन्च के लिए तैयार

iqoo pad 5, iqoo pad 5 pro, iqoo pad 5 series, iqoo watch 5

आईकू वॉच 5 में वाइब्रेंट, स्प्लिट-टोन रेड और ब्लू KPL-थीम वाले वॉच फेस के साथ एक गोल डायल है। इसमें स्पोर्टी डुअल-टोन फैब्रिक स्ट्रैप और एक स्लीक ब्लैक केस है, जो एक बोल्ड और एनर्जेटिक ईस्पोर्ट्स एस्थेटिक को दर्शाता है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, वॉच 5 के स्पेसिफिकेशन्स अभी सामने नहीं आए हैं। हालांकि, इसके पिछले महीने लॉन्च हुए वीवो वॉच 5 के समान होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।