अनिल अंबानी की कंपनी के हाथ लगी दो बड़ी सफलता, आज 13% उछला भाव, निवेशकों का बढ़ा भरोसा
अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस एनयू एनर्जीज को एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN) से 175 मेगावाट/700 मेगावाट घंटे की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) के साथ 350 मेगावाट की सोलर प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस एनयू एनर्जीज को एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN) से 175 मेगावाट/700 मेगावाट घंटे की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) के साथ 350 मेगावाट की सोलर प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी सोमवार को साझा की है। अनिल अंबानी की अगुवाई वाली यह कंपनी 13.60 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 43.91 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। सोमवार को मार्केट के बंद होने के समय पर रिलायंस पावर के शेयर 10.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42.77 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। बता दें, सोलर प्रोजेक्ट के साथ एकीकृत बीईएसएस चार घंटे के लिए 175 मेगावाट घंटे की बैकअप पावर सप्लाई प्रदान करेगा।
तिमाही नतीजों ने किया गदगद
पावर सेक्टर की कंपनी रिलायंस पावर को वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में 126 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 397.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। रिलायंस पावर ने शुक्रवार को कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल इनकम 2,066 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,193.85 करोड़ रुपये थी।
बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च घटकर 1,998.49 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,615.15 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 2,947.83 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2023-24 में कंपनी को 2,068.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन रहा है शानदार
बीते कुछ सालों के दौरान रिलायंस पावर के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। बीते 6 महीने के दौरान रिलायंस पावर के शेयरों का भाव 11 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, एक साल में स्टॉक 71 प्रतिशत का रिटर्न देखने को मिला है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)