Tractor Accident on Delhi-Saharanpur Highway Injures Three Bikers अनियंत्रित ट्रेक्टर ने बाइकों में मारी टक्कर, तीन लोग घायल, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTractor Accident on Delhi-Saharanpur Highway Injures Three Bikers

अनियंत्रित ट्रेक्टर ने बाइकों में मारी टक्कर, तीन लोग घायल

Bagpat News - दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर गौरीपुर मोड़ के पास सोमवार को रॉंग साइड आ रहे ट्रेक्टर ने तीन बाइकों में टक्कर मारी। इस हादसे में सालीन, राशिद और शाहिल घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां सालीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 13 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित ट्रेक्टर ने बाइकों में मारी टक्कर, तीन लोग घायल

दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर गौरीपुर मोड़ के पास सोमवार की सुबह रॉंग साइड आ रहा ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया। जिसके बाद उसने तीन बाइकों में टक्कर मार दी। जिससे बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही उन पर सवार तीन युवक घायल हो गए। पीड़ितों ने कोतवाली पर घटना की तहरीर दे दी है। पुलिस ट्रेक्टर चालक की तलाश में जुटी है। शामली के जोला निवासी सालीन, राशिद और शाहिल झाडू बेचने का काम करते है। सोमवार की सुबह ये तीनों अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर हरियाणा जा रहे थे। बताया कि जैसे ही उनकी बाइक गौरीपुर मोड़ के पास पहुंची, तो रॉंग साइड से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेक्टर अनियंत्रित गया।

जिसके बाद उसने सालीन, राशिद और शाहिल की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में ये तीनों लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को तुरंत ही उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां से सालीन को गंभीरावस्था के चलते हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, राशिद और शाहिल को जिला अस्पताल में ही उपचार दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर चालक शराब के नशे में धुत्त था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। वहीं, पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने ट्रेक्टर और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि ट्रेक्टर चालक की तलाशा जा रहा है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।