ट्रक से बरामद किए गए 12 मवेशी
Sultanpur News - अखंडनगर, संवाददाता बेलवाई चौकी अंतर्गत पातरखास गांव में देव नगर भेलारा मार्ग पर रविवार

अखंडनगर, संवाददाता बेलवाई चौकी अंतर्गत पातरखास गांव में देव नगर भेलारा मार्ग पर रविवार की रात गश्त के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध ट्रक दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रक रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसमें बैठे लोग ट्रक छोड़कर भाग निकले। वाहन से 12 मवेशी बरामद किए गए हैं। चौकी इंचार्ज बेलवाई विनोद कुमार पटेल ने ट्रक को रोकने का इशारा किया। ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को रोका तो उसमें सवार 6 से 7 लोग उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर पैदल ही भाग निकले। पुलिस ने ट्रक के ऊपर बंधे पर्दे को खोला तो देखा कि उसमें गोवंश लदे हुए थे, जिसमें 9 गाय एवं 3 बैल थे।
सभी को नजदीक के हरपुर गौशाला में ले जाकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा कराया। थानाध्यक्ष अखंड नगर महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक मालिक एवं ट्रक चालक समेत 6 अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।