दुकान के ताले तोड़कर हजारों नकदी और सामान चोरी
Bagpat News - अर्जुनपुरम मोहल्ले में रविवार रात चोरों ने किराना दुकान में घुसकर हजारों रुपये की नकदी और सामान चुरा लिया। दुकानदार प्रहलाद सिंह को सुबह चोरी का पता चला। उसने पुलिस को सूचना दी, और पुलिस चोरों की तलाश...

शहर के अर्जुनपुरम मोहल्ले में रविवार की रात चोरों ने किराना दुकान को खंगाल डाला। चोर दुकान के ताले तोड़कर गल्ले से हजारों रुपये की नकदी ओर सामान चोरी कर ले गए। दुकानदार को घटना का पता सोमवार की सुबह चला। इसके बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। शहर के अर्जुनपुरम मोहल्ले में प्रहलाद सिंह परिवार के साथ रहता है। उसकी मोहल्ले में ही किराना की दुकान है। बताया कि रविवार की देरशाम प्रहलाद सिंह दुकान बंद कर घर लौट गया था। देररात चोर उसकी दुकान पर पहुंचे और शटर पर लगे ताले तोड़कर दुकान में घुस गए।
इसके बाद चोर दुकान से हजारों रुपये की नकदी और सामान चोरी कर ले गए। प्रहलाद सिंह को घटना का पता सोमवार की सुबह दुकान पर पहुंचने के बाद चला। इसके बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। प्रहलाद सिंह ने बताया कि चोर दुकान से तीन हजार रुपये की नकदी, नमकीन, बिस्कूट, कोल्ड ड्रिंक, बीडी-सिगरेट, तंबाकू आदि सामान चोरी कर ले गए। जिसकी कीमत 30 हजार रुपये से अधिक है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि तहरीर मिल गई है। चोरों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।