Survey Reveals 80 Gen Z Open to Marrying AI Chatbots Emotional Connections on the Rise सर्वे : एआई चैटबॉट से शादी करना चाहते हैं 80 फीसदी युवा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSurvey Reveals 80 Gen Z Open to Marrying AI Chatbots Emotional Connections on the Rise

सर्वे : एआई चैटबॉट से शादी करना चाहते हैं 80 फीसदी युवा

एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि 80 फीसदी युवा एआई चैटबॉट से शादी करने को तैयार हैं। इस सर्वे में बताया गया है कि 83% प्रतिभागियों का मानना है कि वे चैटबॉट से गहरा भावनात्मक रिश्ता बना सकते हैं। एक किशोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 01:16 PM
share Share
Follow Us on
सर्वे : एआई चैटबॉट से शादी करना चाहते हैं 80 फीसदी युवा

न्यूयॉर्क, एजेंसी। इंसानी रिश्तों की जगह अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ले रहा है। अमेरिका में हुए एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि 80 फीसदी युवा (जनरेशन जेड 1997 से 2012 के बीच जन्मे) एआई चैटबॉट से शादी करने को तैयार हैं। यही नहीं, बड़ी संख्या में युवाओं का मानना है कि एआई पार्टनर भविष्य में इंसानी रिश्तों का विकल्प बन सकते हैं। यह सर्वे डेटिंग और फैंटेसी प्लेटफॉर्म जोई एआई की ओर से अप्रैल में कराया गया, जिसमें दो हजार प्रतिभागियों की राय ली गई। जोई एआई एक ऐप है, जो यूजर को कस्टमाइजेबल एआई अवतारों के साथ बातचीत का विकल्प देता है।

सर्वे में एक घटना का भी जिक्र किया गया है। पिछले साल अमेरिका के फ्लोरिडा में 14 साल के एक किशोर ने आत्महत्या कर ली थी। उसने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स थीम वाले एक एआई चैटबॉट से भावनात्मक रिश्ता बना लिया था। वह उस एआई बोट से इस कदर जुड़ गया था कि उसने उसे आत्महत्या को मजबूर कर दिया। क्या बोले युवा 83% का मानना है कि वे चैटबॉट के साथ गहरा भावनात्मक रिश्ता बना सकते हैं 75% ने कहा कि एआई साथी पूरी तरह से इंसानी रिश्तों की जगह ले सकते हैं ये सर्च ट्रेंड्स बढ़े ‘फीलिंग फोर एआई सर्च में पिछले साल की तुलना में 120 फीसदी की बढ़ोतरी ‘फैल इन लव विद एआई सर्च में मार्च से अप्रैल के बीच 132 फीसदी का उछाल दर्ज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।