Trump said pharma price will slash 59 percent indian stock biocon share crash ट्रंप के एक फैसले से सहमे निवेशक, इस भारतीय शेयर को बेचने की होड़, क्या करें निवेशक?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Trump said pharma price will slash 59 percent indian stock biocon share crash

ट्रंप के एक फैसले से सहमे निवेशक, इस भारतीय शेयर को बेचने की होड़, क्या करें निवेशक?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा दवाओं की कीमतों में 59% की कटौती की घोषणा के बाद फार्मास्युटिकल स्टॉक सुर्खियों में रहे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के एक फैसले से सहमे निवेशक, इस भारतीय शेयर को बेचने की होड़, क्या करें निवेशक?

Biocon shares Share: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा दवाओं की कीमतों में 59% की कटौती की घोषणा के बाद फार्मास्युटिकल स्टॉक सुर्खियों में रहे। शेयर बाजार में आज सोमवार को फार्मा कंपनी के शेयरों में गिरावट आई। फार्मा सब-इंडेक्स पर 20 में से 13 शेयरों में गिरावट देखी गई। सबसे ज्यादा गिरावट सन फार्मा में देखी गई। कंपनी के शेयर में 5% तक की गिरावट आई। इस बीच बायोकॉन लिमिटेड के शेयर में भी गिरावट देखी गई। सोमवार, 12 मई को बायोकॉन के शेयरों में 3.6% की गिरावट आई और यह 317.9 रुपए प्रति शेयर के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

क्या है डिटेल

बता दें कि ट्रंप ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े अक्षरों में लिखा, "दवा की कीमतों में 59% की कटौती की जाएगी" क्योंकि वैश्विक फार्मा शेयरों में गिरावट आई। ट्रम्प की सोमवार सुबह की नवीनतम पोस्ट से पहले सप्ताहांत में उनकी टिप्पणियों के बाद अमेरिकी दवा निर्माताओं के शेयरों में 2% से 3% की गिरावट आई।

ये भी पढ़ें:घाटे से मुनाफे में आई यह कंपनी, हर शेयर पर डिविडेंड बांटने का किया ऐलान

एनालिस्ट की राय

जेफरीज और सिटी दोनों ने इस शेयर को ₹370 और ₹430 के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग दी है, जो पिछले बंद भाव ₹329.9 प्रति शेयर से क्रमशः 12% और 30% अधिक है। स्टॉक पर कवरेज करने वाले 18 विश्लेषकों में से 10 ने "खरीदें" रेटिंग दी है, तीन ने "होल्ड" रेटिंग दी है और पांच ने "बेचें" रेटिंग दी है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।