China company Ant Group to sell 4 percent stake in Paytm for 2200 crore rupees says report चीन की दिग्गज कंपनी बेचेगी इस भारतीय फर्म में बड़ी हिस्सेदारी, अभी 9.85% स्टेक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़China company Ant Group to sell 4 percent stake in Paytm for 2200 crore rupees says report

चीन की दिग्गज कंपनी बेचेगी इस भारतीय फर्म में बड़ी हिस्सेदारी, अभी 9.85% स्टेक

सिटी और गोल्डमैन सैक्स प्रस्तावित ब्लॉक ट्रेड पर काम कर रहे निवेश बैंक हैं। बता दें कि यह खबर ऐसे समय पर आई है जब भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच चीन ने पाक का खुलकर सपोर्ट किया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
चीन की दिग्गज कंपनी बेचेगी इस भारतीय फर्म में बड़ी हिस्सेदारी, अभी 9.85% स्टेक

China Ant Group: भारत की दिग्गज पेमेंट कंपनी पेटीएम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि चीन का एंट ग्रुप भारतीय पेमेंट फर्म पेटीएम में बड़ी हिस्सेदारी बेचेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी ई-कॉमर्स प्रमुख अलीबाबा समूह की कंपनी पेटीएम में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,200 करोड़ रुपये में बेचेगी। रॉयटर्स ने सोमवार को एक टर्म शीट का हवाला देते हुए बताया। सिटी और गोल्डमैन सैक्स प्रस्तावित ब्लॉक ट्रेड पर काम कर रहे निवेश बैंक हैं। बता दें कि यह खबर ऐसे समय पर आई है जब भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच चीन ने पाक का खुलकर सपोर्ट किया है।

मार्च तक 9.85 प्रतिशत हिस्सेदारी

बता दें कि मार्च 2025 तक एंट ग्रुप, अपनी नीदरलैंड स्थित सहायक कंपनी एंटफिन के जरिए पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में लगभग 9.85 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इस बीच, आज सोमवार को पेटीएम के शेयर 4% तक चढ़कर 863.10 रुपये पर पहुंच गए थे।

ये भी पढ़ें:अमेरिका-चीन के बीच डील, 115% टैरिफ घटने के बाद भारत के ये शेयर बने रॉकेट
ये भी पढ़ें:सीजफायर के बाद सरकार ने किया बड़ा ऐलान, रॉकेट बन गए ये शेयर, खरीदने की लूट

मार्च तिमाही के नतीजे

बता दें कि बीते सप्ताह पेटीएम ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए थे। मार्च तिमाही में पेटीएम के मालिक वन 97 कम्युनिकेशंस ने साल-दर-साल कम समेकित नुकसान की सूचना दी। डिजिटल भुगतान फर्म ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए ₹540 करोड़ का घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹550 करोड़ के घाटे से कम है। हालांकि, दिसंबर तिमाही में एकमुश्त कर्मचारी स्टॉक विकल्प लागत के कारण घाटा क्रमिक रूप से ₹208 करोड़ से बढ़ गया, जिससे पिछली तिमाही की तुलना में घाटा अधिक हो गया। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹2,267 करोड़ से 16 प्रतिशत घटकर ₹1,912 करोड़ रह गया। क्रमिक रूप से रेवेन्यू ₹1,828 करोड़ से 5 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ बढ़ा।

कंपनी के शेयरों के हाल

बता दें कि कंपनी ने बीते गुरुवार को जानकारी दी थी कि वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा और उनके भाई अजय शेखर शर्मा ने पिछले गुरुवार को बाजार नियामक सेबी के साथ कंपनी के कर्मचारी शेयर विकल्प (ईएसओपी) से संबंधित एक मामले को कुल 2.8 करोड़ रुपये का भुगतान करके सुलझा लिया है। सेबी द्वारा पारित आदेश के अनुसार, समझौते के तहत विजय तीन साल की अवधि के लिए किसी भी सूचीबद्ध कंपनी से कोई नया ईएसओपी स्वीकार नहीं करेंगे। इसके अलावा, सेबी ने वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) को दोनों भाइयों को दिए गए ईएसओपी को रद्द करने का निर्देश दिया है। तदनुसार, विजय और अजय को दिए गए क्रमशः 2.1 करोड़ और 2.23 लाख के ईएसओपी रद्द कर दिए गए।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।