सुस्त पड़े शेयरों में आई जान, 20% उछला शेयर, Q4 नतीजों से बदली तकदीर
Stock in news: एक तरफ शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। दूसरी तरफ बिरला कॉरपोरेशन (Birla Corporation) के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों का भाव 20 प्रतिशत की उछाल के बाद 1270 रुपये के लेवल पर बीएसई में पहुंच गया।

Stock in news: एक तरफ शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। दूसरी तरफ बिरला कॉरपोरेशन (Birla Corporation) के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों का भाव 20 प्रतिशत की उछाल के बाद 1270 रुपये के लेवल पर बीएसई में पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। कंपनी ने शेयर बाजारों के साथ मार्च तिमाही के प्रदर्शन को साझा किया है।
चौथी तिमाही में कितना हुआ प्रॉफिट?
बिरला कॉरपोरेशन की तरफ से तरफ से दी जानकारी में बताया गया है कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कुल नेट प्रॉफिट 257 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का रेवन्यू मार्च तिमाही में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2863 करोड़ रुपये रहा है। प्रति टन EBITDA 1014 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है। सीमेंट डिविजन का प्रॉफिट मार्जिन भी बेहतर हुआ है। चौथी तिमाही में बढ़कर 20 प्रतिशत पहुंच गया। जोकि एक साल पहले इसी तिमाही में 18.60 प्रतिशत था।
पूरे फाइनेंशियल ईयर में कैसा रहा प्रदर्शन
भले ही चौथी तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया हो। लेकिन इसके बाद भी पूरे वित्त वर्ष में 295 करोड़ रुपये का प्रॉफिट ही बिरला कॉरपोरेशन ने बनाया है। जोकि वित्त वर्ष 2024 की तुलना में 30 प्रतिशत कम है। मार्च तिमाही के अंततक कंपनी के ऊपर कर्ज घटकर 2244 करोड़ रुपये रहा गया था।
बीते 3 महीने के दौरान Birla Corporation के शेयरों की कीमतों में 23 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 14 प्रतिशत बढ़ा है। एक साल में करीब 13 प्रतिशत टूटा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)