निमंत्रण से लौट रहे बाइक सवार की ऑटो की टक्कर से मौत
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में निमंत्रण से लौटते समय एक युवक की ऑटो से टक्कर में मौत हो गई। रोहित गुप्ता, 19 वर्षीय, अपने दोस्त के साथ बाइक पर था जब एक ऑटो ने टक्कर मारी। रोहित को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी...

प्रतापगढ़, संवाददाता। निमंत्रण में शामिल होने के बाद देररात दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहे युवक की सामने से आए ऑटो की टक्कर से मौत हो गई। जबकि बाइक पर मौजूद उसके साथी को मामूली चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मारने वाले ऑटो को कब्जे में ले लिया। देहात कोतवाली के मोहनगंज निवासी राजकुमार गुप्ता का 19 वर्षीय बेटा रोहित गुप्ता रविवार शाम अपने दोस्त सिटकहा के 20 वर्षीय सनी के साथ रविवार शाम इलाके के महकनी गांव में निमंत्रण में गया था। रात को घर लौटते समय वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर सुखपाल नगर के पास सामने से ऑटो लेकर आ रहे मोहनगंज बाजार निवासी युवक ने सामने से टक्कर मार दिया।
इससे बाइक सवार दोनों गिरकर घायल हो गए। सड़क पर गिरने से रोहित का सिर फट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गई। यहां से रोहित को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोहित पांच भाई बहन में सबसे छोटा था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।