Drunken Ruckus in Shikohabad Three Youths Arrested for Disturbing Peace शराब के नशे में हुड़दंग मचाने पर तीन गिरफ्तार, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsDrunken Ruckus in Shikohabad Three Youths Arrested for Disturbing Peace

शराब के नशे में हुड़दंग मचाने पर तीन गिरफ्तार

Firozabad News - शिकोहाबाद के मोहल्ला शम्भूनगर में तीन युवकों ने शराब के नशे में हंगामा मचाया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और चालान कर दिया। युवकों ने अल्लाह अकबर के नारे लगाने की अफवाहों का खंडन किया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 13 May 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
शराब के नशे में हुड़दंग मचाने पर तीन गिरफ्तार

शिकोहाबाद के मोहल्ला शम्भूनगर में तीन युवकों ने शराब के नशे में जमकर हुड़दंग मचाया। एक दूसरे पर जमकर तंज कसा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर उनका चालान कर दिया। सत्यसरन, संदीप निवासी शंभूनगर, मनस्वी तीनों ही युवक शराब के नशे में चूर होकर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। देर रात तीनों युवकों के हंगामे से आसपास के लोगों में अफ़रा तफरी मच गई। चर्चा थी कि तीनों युवक अल्लाह अकबर के नारे लगा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों ही युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद उनका शांति भंग में चालान कर दिया है।

इस बारे में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक अल्लाह-अकबर व अन्य कोई विवादास्पद नारेबाजी नहीं कर रहे थे। शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे। सभी आरोपियों शांति भंग में चालान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।