Police Pursuit Leads to Young Man Jumping into Pond in Farrukhabad दबिश देकर युवक को उठाया, बाइक गिरते ही तालाब में कूदा, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsPolice Pursuit Leads to Young Man Jumping into Pond in Farrukhabad

दबिश देकर युवक को उठाया, बाइक गिरते ही तालाब में कूदा

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में पुलिस ने एक युवक रिजवान को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर छापा मारा। जब पुलिस उसे कोतवाली ले जा रही थी, तब उसकी बाइक फिसल गई और वह तालाब में कूद गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 13 May 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
दबिश देकर युवक को उठाया, बाइक गिरते ही तालाब में कूदा

फर्रुखाबाद। घर में दबिश देकर कायमगंज कोतवाली की पुलिस टीम सोमवार की रात एक युवक को पकड़ कर ला रही थी रास्ते में बाइक के फिसलते ही वह पुलिस के चुंगल थे छूटकर तालाब में कूद गया अब उसकी तलाश कराई जा रही है जलकुंभी से पटे तालाब की सफाई कराई जा रही है। कुबेरपुर गांव निवासी रिजवान के घर रात 11 के बाद पुलिस की टीम ने छापा मार दिया पुलिस उसे पूछताछ के लिए बाइक पर बैठकर कोतवाली ला रही थी । जब पुलिस की टीम डुंडीगढ़ी गांव के पास से गुजर रही थी कि तभी बाइक फिसल गई ऐसे में मौका पाते ही रिजवान भाग खड़ा हुआ और सामने तालाब में कूद पड़ा।

पहले तो पुलिसकर्मियों ने उसे इधर-उधर ढूंढा जब वह नहीं मिला तो पुलिस दोबारा रात में फिर उसके घर पहुंची घर वालों को बताया कि रिजवान भाग गया है । यह जानकारी जब पिता जाहिद को हुई तो वह घबरा गए और उनकी हालत बिगड़ गई उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बहन का आरोप है कि उनके भाई पर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है पुलिस ने उनके घर रात में छापा मारा और भाई को उठाकर ले गई बाद में आकर बताया कि भाई भाग गया है उसका आरोप है कि पुलिस ने बेवजह घर पर छापा मारा । अब पुलिस भाई को ढूंढ कर लाकर दें फिलहाल पुलिस की टीम रिजवान को तलाश रही है । जेसीबी मंगाकर तालाब की सफाई शुरू कर दी गई है पर अभी उसका कोई सुराग नहीं लगा है । अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि रिजवान को पुलिस की टीम पूछताछ के लिए थाने लेकर जा रही थी मादक पदार्थों के काम को लेकर पूछताछ की जानी थी । उसका पता लगाया जा रहा है । कायमगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि रिजवान मादक पदार्थों के कामों में लिप्त था इसलिए उसे पूछताछ की जानी थी पर वह भाग गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।