सपा जिला उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, पथराव
Farrukhabad-kannauj News - जहानगंज, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार पर रविवार की रात जानलेवा

जहानगंज, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार पर रविवार की रात जानलेवा हमला कर दिया गया। उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी गयी। सपा नेता एक सामाजिक कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी बीच घेराबंदी कर दी गयी। सपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने अपना दल एस के नेता समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जहानगंज निवासी सौरभ कटियार रविवार की रात करीब 9:45 बजे अपने हाल निवासी आवास विकास के लिए जहानगंज से निकले थे। इसी बीच जहानगंज चौराहे पर जितेंद्र सिंह कटियार उर्फ रिंकू, निर्दोष कटियार उर्फ लालू निवासी बीबीपुर, आदित्य राठौर उर्फ एके निवासी ईसेपुर, गोलू मिश्रा, पिंकू भदौरिया व छह-सात लोगों ने गा़ड़ी पर अचानक पथराव कर दिया।
गाड़ी चला रहे सोनू ने हड़बड़ाहट मे गाड़ी रोक दी। जैसे ही गाड़ी रुकी सपा नेता सौरभ के ऊपर धारदार हथियार और हाकी लेकर हमलावर मारपीट करने लगे। सौरभ के मुताबिक जहानगंज मे इंडेन गैस का वितरक भी हूं और हमलावर कई बार रंगदारी मांगते हैं और जान से मारने की धमकी दते रहे हैं। मारपीट करते हुए आरोपित भाग गये। सौरभ ने बताया कि आदित्य राठौर पर क ई मुकदमे हैं । उन्हें व्यापार करने से डर लग रहा है। कई चोटे आयी हैं। गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर जितेंद्र सिंह कटियार उर्फ रिंकू, निर्दोष कटियार उर्फ लालू, आदित्य राठौर उर्फ एके, गोलू मिश्रा, पिंकू भदौरिया और छह सात अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस घटना के मामले में जांच पड़ताल की।विवेचना सब इंस्पेक्टर आनंद शर्मा को दी गयी है। सौरभ ने घटना के बाद पुलिस अधीक्षक से भेंट की। उन्होंने मांग उठायी कि उन्हें तुरंत पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। उन पर दोबारा हमला होने की आशंका बनी है। उन्होंने बताया कि नामजद रिंकू कटियार अपना दल एस के नेता हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।