भगवान बुद्ध की मनाई गई जयंती
Jaunpur News - जलालपुर के मर्सी क्लब में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर दीप जलाए गए और पुष्प अर्पित किए गए। क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद हाशमी ने कहा कि भगवान...
Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 12 May 2025 07:47 PM

जलालपुर। स्थानीय कस्बा स्थित मर्सी क्लब के कार्यालय पर सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई। प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया। अध्यक्षता क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद हाशमी ने की। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के जीवन से सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर रतन लाल मौर्य, सरिता देवी, पूर्व प्रधान शीतला प्रसाद यादव, भुल्लन भारती, दिलबहार, मुंगना देवी, संतोष मौर्या, महेंद्र मौर्या, प्रदीप कुमार, निर्मल मौर्या आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।