fake facebook account created in the name of sp mp aditya yadav posted controversial video case filed सपा सांसद आदित्य यादव के नाम पर बना दिया फर्जी फेसबुक अकाउंट, पोस्ट किया विवादित वीडियो; केस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsfake facebook account created in the name of sp mp aditya yadav posted controversial video case filed

सपा सांसद आदित्य यादव के नाम पर बना दिया फर्जी फेसबुक अकाउंट, पोस्ट किया विवादित वीडियो; केस

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर IT एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही इस मामले को लेकर सांसद आदित्य यादव ने सोशल साइट एक्स पर दी सफाई। उन्होंने कहा कि अफवाहों से सतर्क रहें। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ajay Singh संवाददाता, बदायूंMon, 12 May 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
सपा सांसद आदित्य यादव के नाम पर बना दिया फर्जी फेसबुक अकाउंट, पोस्ट किया विवादित वीडियो; केस

Cyber Crime: सोशल मीडिया पर सक्रिय एक फर्जी फेसबुक पेज से बदायूं के सपा सांसद आदित्य यादव के नाम पर एक विवादित वीडियो पोस्ट करने के मामले में सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही इस मामले को लेकर सांसद आदित्य यादव ने सोशल साइट एक्स पर दी सफाई। उन्होंने कहा कि अफवाहों से सतर्क रहें। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही विवादित वीडियो पोस्ट को हटा दिया गया है। वीडियो पोस्ट करने वाले की तलाश की जा रही है।

सपा सांसद आदित्य यादव ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट सार्वजनिक तौर पर इस वीडियो को फर्जी करार देते हुए इससे खुद को पूरी तरह अलग बताया है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब सीमाओं पर तनाव जैसी स्थितियां बनी हुई हैं, अफवाह फैलाने वाले समाज में भ्रम फैला सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सीज फायर के बावजूद जम्मू के यात्री घटे, ट्रेनों में मिलने कंफर्म टिकट

उन्होंने कहा कि कुछ दिन से सोशल मीडिया पर कई प्रकार के भ्रामक वीडियो वायरल हो रहे हैं। मेरे नाम से संचालित एक फर्जी फेसबुक पेज पर भी ऐसा ही एक वीडियो साझा किया गया है, जो पूरी तरह मनगढ़ंत है। मैं इसका खंडन करता हूं व जनता से अपील है इस तरह की अफवाहों से बचें और जागरूक रहें। इस प्रकार की हरकतें केवल समाज को गुमराह करने के लिए की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:UP में BEO के स्वीकृत, कार्यरत, खाली पदों की मांगी सूचना; 15 मई से होंगे तबादले

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आदित्य भैया सांसद बदायूं नामक फेसबुक पेज से यह वीडियो साझा किया गया था, जिसकी वास्तविकता को लेकर अब जांच चल रही है। पेज किसने बनाया, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान में जुटी है।