बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रहे ये 3 धांसू हाइब्रिड कार; जानिए डिटेल्स
भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार हाइब्रिड कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए दिग्गज कार निर्माता आने वाले दिनों में अपने कई हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार हाइब्रिड कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हाइब्रिड कारों में पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन वाले मॉडल की तुलना में बेहतर माइलेज मिलता है। इसे देखते हुए दिग्गज कार निर्माता आने वाले दिनों में अपने कई हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं ऐसी ही मोस्ट-अवेटेड 5 अपकमिंग कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
किआ सेल्टोस हाइब्रिड
किआ साल 2026 की शुरुआत में ग्लोबली अगली पीढ़ी की सेल्टोस को पेश करने की तैयारी कर रही है। जबकि भारत में इसे उसी साल बाद में लॉन्च किया जाएगा। आने वाले मॉडल में ज्यादा आक्रामक डिजाइन, नया केबिन और अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नई किआ सेल्टोल हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन से लैस हो सकती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XEV 9e
₹ 21.9 - 30.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Land Rover Range Rover
₹ 2.4 - 4.98 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Curvv EV
₹ 17.49 - 22.24 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Land Rover Defender
₹ 1.04 - 2.79 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
हुंडई क्रेटा हाइब्रिड
उम्मीद है कि हुंडई अगले दो सालों में अगली पीढ़ी की क्रेटा लॉन्च करेगी। कहा जा रहा है कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में ग्राहकों को पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है। हालांकि, एसयूवी के लॉन्च टाइम को लेकर कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।
मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड
मारुति सुजुकी अपनी फास्टेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक फ्रोंक्स को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हाल ही में हाइब्रिड बैज वाली मारुति सुज़ुकी फ्रोंक्स प्रोटोटाइप को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड जल्द ही मार्केट में एंट्री करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।