Kia Carens Clavis to be Launched in India on 23 May 2025, check all details 23 मई को लॉन्च होगी ये फैमिली 7-सीटर कार, मिलेगा SUV वाला रुतबा और लग्जरी; अब कौन लेगा मारुति अर्टिगा?, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Carens Clavis to be Launched in India on 23 May 2025, check all details

23 मई को लॉन्च होगी ये फैमिली 7-सीटर कार, मिलेगा SUV वाला रुतबा और लग्जरी; अब कौन लेगा मारुति अर्टिगा?

23 मई 2025 को किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) एक नई लग्जरी MPV लॉन्च करने जा रही है। इसमें ग्राहकों को SUV वाला रुतबा और लग्जरी फीचर्स मिलेंगे। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
23 मई को लॉन्च होगी ये फैमिली 7-सीटर कार, मिलेगा SUV वाला रुतबा और लग्जरी; अब कौन लेगा मारुति अर्टिगा?
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

अगर आप फैमिली के लिए एक बड़ी, शानदार और फीचर से लैस कार की तलाश में हैं, तो किआ (Kia) की नई पेशकश कैरेंस क्लैविस (Carens Clavis) आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। ये नई कार भारतीय बाजार में 23 मई को लॉन्च होने जा रही है। ये कार मौजूदा कैरेंस (Carens) का प्रीमियम और अपग्रेडेड वर्जन है। किआ (Kia) ने इसे खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया है, जो एक फैमिली कार में SUV वाला रुतबा और लग्जरी दोनों चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:हाथों-हाथ बिकने वाली इस मारुति कार पर आया ₹50000 का डिस्काकउंट, कीमत ₹6.49 लाख

कौन-कौन से वैरिएंट्स में आएगी?

किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) आपको 7 वैरिएंट्स में मिलेगी। इसमें HTE, HTE (O), HTK, HTK+, HTK+ (O), HTX और HTX (O) वैरिएंट मिलेंगे। ये कार 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगी। चाहे छोटा परिवार हो या बड़ा—सबके लिए कुछ ना कुछ है।

कमाल के कलर ऑप्शन

आप इस शानदार MPV को कई कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। ये कार आइवरी सिल्वर ग्लॉस (Ivory Silver Gloss), पेवटर ओलॉइव (Pewter Olive), इंपीरियल ब्लू (Imperial Blue), ग्लेसियल व्हाइट पियर्ल (Glacier White Pearl), ग्रैविटी ग्रे (Gravity Gray), स्पार्कलिंग सिल्वर (Sparkling Silver), ऑरोरा ब्लैक पियर्ल (Aurora Black Pearl) और क्लियर व्हाइट (Clear White) जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इंजन और परफॉर्मेंस

किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) के इंजन वही रहेंगे, जो मौजूदा Carens में मिलते हैं। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इन इंजन ऑप्शन्स के साथ क्लैविस (Clavis) एक शानदार परफॉर्मेंस और स्मूद ड्राइविंग का अनुभव देगी।

फीचर्स जो बना देंगे इसे सुपरस्टार

किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) सिर्फ दिखने में ही नहीं, फीचर्स के मामले में भी एक कदम आगे है। इस कार में बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ड्यूल डिस्प्ले वाला नया डैशबोर्ड डिजाइन, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी (Advanced Driver Assistance System) मिलती है। ये फीचर्स मिलकर इसे एक सुपर-सेफ, सुपर-कम्फर्टेबल और हाई-टेक फैमिली कार बनाते हैं।

ये भी पढ़ें:मत चूकिए मौका! मारुति डिजायर को टक्कर देने वाली इस कार पर महाबचत ऑफर

किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) उन लोगों के लिए है, जो एक प्रीमियम लेकिन प्रैक्टिकल गाड़ी चाहते हैं, जिसमें फैमिली के लिए भरपूर जगह हो और फीचर्स से कोई समझौता ना हो, तो अगर आप 2025 में नई फैमिली कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो 23 मई को किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) की कीमतों पर नजर जरूर रखें, क्योंकि ये MPV नहीं, एक मूविंग लग्जरी लिविंग रूम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।