Tragic Accident on NH-19 Auto Driver Killed Newlywed Couple Injured ट्रैक्टर के टक्कर से ऑटो चालक की मौत, नव दंपती घायल, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsTragic Accident on NH-19 Auto Driver Killed Newlywed Couple Injured

ट्रैक्टर के टक्कर से ऑटो चालक की मौत, नव दंपती घायल

पेज तीन की लीड एनएन- 19 पर थाना क्षेत्र के खुरमाबाद गांव के समीप सोमवार को हुई घटना रिश्तेदारी में शादी समारोह में शिरकत करने के बाद ऑटो से लौट रहे थे गांव चेनारी, एक संवाददाता। एनएच- 19 पर थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 12 May 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर के टक्कर से ऑटो चालक की मौत, नव दंपती घायल

चेनारी, एक संवाददाता। एनएच- 19 पर थाना क्षेत्र के खुरमाबाद गांव के समीप सोमवार को ट्रैक्टर के टक्कर से ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो पर सवार नव दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक ऑटो चालक की पहचान भभुआ जिला अंतर्गत सोनहन थाना क्षेत्र के पिया गांव निवासी धर्मदेव सिंह कुशवाहा के 32 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। वहीं ऑटो पर सवार उसी गांव के कामेश्वर कुशवाहा के 22 वर्षीय पुत्र प्रयाग राज और उनकी पत्नी आरती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि घायल दूल्हा और दुल्हन की लिबास में थे।

बताया कि सासाराम तरफ से आ रहे तेज रफ्तार के ट्रक ने ओवरटेक करते हुए ऑटो को दबाया। बचाव के लिए चालक ऑटो को बायीं तरफ करने लगा। इस दौरान ट्रैक्टर में टकरा गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में खुरमाबाद व आसपास के ग्रामीण चिलचिलाती धूप में राहत कार्य में जुट गए। एनएचएआई टोल फ्री नंबर पर फोन किया। घटना के तुरंत बाद एनएचएआई की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची व घायलों को सीएचसी कुदरा में भर्ती कराया। दोनों घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बनारस रेफर किया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है। घायल दंपती का नौ मई को हुआ था गवना ग्रामीणों ने बताया कि नव दंपती तिलौथू थाना क्षेत्र से आ रहे थे। नौ मई को ही गवना हुआ था। नजदीकी रिश्तेदारी में शादी होने के बाद गांव के ही ऑटो रिजर्व कर शादी समारोह में गए थे। इसके बाद सोमवार को अपने पैतृक गांव लौट रहे थे। उधर, पिया गांव में जैसे ही घटना की सूचना मिली। कुदरा अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण घायलों की इलाज में जुट गए। मृतक के परिजन भी पहुंचे थे। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त किया गया है। चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है। पीड़ित के परिजनों के बयान पर प्राथमिक दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।