Triumph announces the all-new SCRAMBLER 400 XC Ready for every Adventure, check all details आ गई ट्रॉयम्फ की नई भौकाली बाइक, 5 साल की वारंटी, 1 साल का रोडसाइड असिस्टेंस भी मिलेगा; कई एडवांस फीचर्स से लैस, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Triumph announces the all-new SCRAMBLER 400 XC Ready for every Adventure, check all details

आ गई ट्रॉयम्फ की नई भौकाली बाइक, 5 साल की वारंटी, 1 साल का रोडसाइड असिस्टेंस भी मिलेगा; कई एडवांस फीचर्स से लैस

एडवेंचर के शौकीनों के लिए नई ट्रॉयम्फ स्क्रैम्बलर 400xc (Triumph Scrambler 400 XC) भारत में लॉन्च हो गई है। ये एक स्टाइलिश और दमदार बाइक है। इसमें कई गजब फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
आ गई ट्रॉयम्फ की नई भौकाली बाइक, 5 साल की वारंटी, 1 साल का रोडसाइड असिस्टेंस भी मिलेगा; कई एडवांस फीचर्स से लैस

अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं, जो शहर की सड़कों पर उतनी ही बढ़िया चले जितनी ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर, तो ट्रॉयम्फ स्क्रैम्बलर 400xc (Triumph Scrambler 400 XC) आपके लिए बेस्ट है। जी हां, क्योंकि मशहूर ब्रिटिश ब्रांड ट्रॉयम्फ (Triumph) ने भारत में अपनी नई एडवेंचर बाइक स्क्रैम्बलर XC 400 (Scrambler 400 XC) लॉन्च कर दी है। यह बाइक उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो हर रास्ते पर स्टाइल और आत्मविश्वास के साथ चलना चाहते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:23 मई को लॉन्च होगी ये फैमिली 7-सीटर कार, मिलेगा SUV वाला रुतबा और लग्जरी

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Yamaha MT-15 V2

Yamaha MT-15 V2

₹ 1.69 - 1.74 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350

₹ 1.5 - 1.75 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Harley-Davidson X440

Harley-Davidson X440

₹ 2.4 - 2.79 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Raider

TVS Raider

₹ 85,010 - 1.04 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Ronin

TVS Ronin

₹ 1.38 - 1.73 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

स्क्रैम्बलर 400 XC की खासियत?

इसमें ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों के लिए परफेक्ट डिजाइन देखने को मिलती है। इसमें 19/17 इंच के वायर-स्पोक ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं। इसमें संप गार्ड, इंजन गार्ड, हाई मडगार्ड और विंडस्क्रीन मिलती है। इसमें क्लासिक लुक के साथ मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं।

तीन जबरदस्त कलर ऑप्शन

इसमें रेसिंग यलो (Racing Yellow), स्टॉर्म ग्रे (Storm Grey), वैनिला व्हाइट (Vanilla White) जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं। हर कलर ऑप्शन में स्क्रैम्बलर (Scrambler) का रफ एंड टफ लुक और प्रीमियम फिनिश मिलता है।

Triumph Scrambler 400 XC

परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी

इसमें 400cc TR-सीरीज इंजन मिलता है, जो खास स्क्रैम्बलर (Scrambler) ट्यूनिंग के साथ आता है। ये इंजन 8000rpm पर 40PS की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें USB चार्जिंग, LED लाइट्स, टॉर्क-असिस्ट क्लच, कीज विद इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें राइड-बाय-वायर (Ride-by-Wire) थ्रॉटल, ऑफ-रोड ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर्स मिलते हैं। इसमें फ्रंट USD फोर्क और 150mm रियर मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इसमें डुअल-फॉर्मेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

पर्सनलाइज करने के लिए 20+ स्क्रैम्बलर एक्सेसरीज

आप इस बाइक को अपने तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं। जैसे कि इसमें कैरी रैक, ऑफ-रोड फुटपेग्स, हेडलाइट ग्रिल और भी बहुत कुछ ट्रॉयम्फ (Triumph) के शोरूम्स में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:हाथों-हाथ बिकने वाली इस मारुति कार पर आया ₹50000 का डिस्काकउंट, कीमत ₹6.49 लाख

कीमत और भरोसा

इसकी कीमत 2,94,147 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। इसमें 16,000 किमी. का सर्विस इंटरवल मिलता है, यानी मेंटेनेंस का झंझट कम है। इसके अलावा बाइक 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 1 साल के रोडसाइड असिस्टेंस के साथ आती है। इसमें वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी और AMC प्लान्स भी उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।