ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, चार घायल
Fatehpur News - फतेहपुर में लक्ष्मणपुर के पास एक ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे चार लोग घायल हो गए। राजू की बेटी कोमल अपने गांव के दोस्तों के साथ शहर जा रही थी, जब यह दुर्घटना हुई। सभी घायलों को जिला अस्पताल...
Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 12 May 2025 10:56 PM

फतेहपुर। राधानगर थाना के लक्ष्मणपुर के पास सुबह ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। जिसमें सवार चार लोग घायल हो गये। लक्ष्मणपुर निवासी राजू की पुत्री कोमल अपने गांव के ही गुड्डन, निदा व इस्माइल के साथ ई-रिक्शा में बैठकर शहर आ रही थी। जैसे ही यह लोग गांव से कुछ आगे पहुंचे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया। जिससे अनियंत्रित होकर खंती में जा पलटा। कोमल सहित सभी लोग घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।